Hindi science

class 10 NCERT Science chapter-5 text book question and answer//Periodic Classification of Elements

अध्याय-5
तत्वों का आवर्त वर्गीकरण 

प्रश्न-1. आवर्त सारणी में बाईं से दाईं ओर जाने पर ,प्रवृतियों के बारे में कौनसा कथन असत्य है ।
अ) तत्वों की धात्विक प्रकृति घटती है ।
ब) संयोजकता इलेक्ट्रोन की संख्या बढ़ जाती है ।
स) परमाणु आसानी से इलेक्ट्रोन का त्याग करते है ।
द) इनके ऑक्साइड अधिक अम्लीय हो जाते है ।
उत्तर – स) परमाणु आसानी से इलेक्ट्रोन का त्याग करते है
स्पष्टीकरण – आवर्त सारणी में बाईं से दाईं ओर जाने पर तत्वों के नाभिकों का इलेक्ट्रोनों पर आकर्षण बल बढ़ता जाता है जिससे वे आसनी से इलेक्ट्रोनों का त्याग नहीं कर सकते । अतः आवर्त सारणी में बाईं से दाईं ओर जाने पर तत्वों के इलेक्ट्रोन त्याग करने प्रकृति घटती जाती है ।

प्रश्न-2. तत्व X , XCl2 सूत्र वाला एक क्लोराइड बनाता है जो एक ठोस है तथा जिसका गलनांक अधिक है । आवर्त सारणी में यह तत्व संभवतः किस समूह के अन्तर्गत होगा ।
अ) Na
ब) Mg
स) Al
द) Si
उत्तर – ब) Mg
स्पष्टीकरण – सर्वप्रथम XCl2 यौगिक में तत्व X की ऑक्सीकरण संख्या (O.N.) ज्ञात करते है –
Cl (क्लोरीन) की O.N. = -1
X की O.N. = ?
X की O.N. + Cl (क्लोरीन) की O.N. = 0
X की O.N. + 2 ×(-1) = 0
X की O.N. – 2 = 0
X की O.N. = + 2
चूँकि X की O.N. + 2 है । अतः यह Mg वर्ग का है क्योंकि Mg वर्ग के तत्वों की O.N. + 2 होती है ।

प्रश्न-3. किस तत्व में –
a. दो कोश हैं तथा दोनों इलेक्ट्रॉनों से पूरित हैं ।
b. इलेक्ट्रोनिक विन्यास 2,8,2 है ।
c. कुल तीन कोश हैं तथा संयोजकता कोश में चार इलेक्ट्रॉन हैं ।
d. कुल दो कोश हैं तथा संयोजकता कोश में तीन इलेक्ट्रॉन हैं ।
e. दूसरे कोश में पहले कोश से दोगुने इलेक्ट्रॉन हैं ।
उत्तर –
a. Ne (नियॉन = 2,8) में दो कोश हैं तथा दोनों ही इलेक्ट्रॉन से पूरित हैं ।
b. इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2,8,2 वाला तत्व मैग्नीशियम (Mg) है । इसका परमाणु क्रमांक 12 है ।
c. कुल तीन कोश तथा संयोजकता कोश में चार इलेक्ट्रॉन वाला तत्व सिलिकॉन (Si) है । 14Si = 2, 8, 4
d. कुल दो कोश तथा संयोजकता कोश में तीन इलेक्ट्रॉन वाला तत्व बोरॉन (B) है । 5B = 2, 3
e. कार्बन (C) में दूसरे कोश में इलेक्ट्रॉनों की संख्या पहले कोश में इलेक्ट्रॉनों की संख्या की तुलना में दोगुनी है । 6C = 2, 4

प्रश्न-4. (a) आवर्त सारणी में बोरॉन के स्तम्भ के सभी तत्वों के कौनसे गुणधर्म समान है ।
(b) आवर्त सारणी में फ्लुओरीन के स्तम्भ के सभी तत्वों के कौनसे गुणधर्म समान है ।
उत्तर- (a) (i) बोरॉन की भाँति बोरॉन के स्तम्भ के सभी तत्वों का बाह्यत्तम इलेक्ट्रॉनिक विन्यास समान हैं अर्थात् सभी तत्वों के बाह्यत्तम कोश में तीन इलेक्ट्रॉन हैं ।
(ii) बोरॉन (B) के स्तम्भ के सभी तत्व +3 संयोजकता (ऑक्सीकरण अवस्था) दर्शाते हैं ।
(b) (i) आवर्त सारणी में फ्लुओरीन (F) के स्तम्भ के सभी तत्वों का बाह्यत्तम इलेक्ट्रॉनिक विन्यास समान होता है । इन सभी के बाह्यत्तम कोश में सात इलेक्ट्रॉन है । इन सभी की संयोजकता -1 होती है ।
(ii) ये सभी तत्व अधातु हैं तथा द्विपरमाणुक अणु बनाते हैं ।

प्रश्न-5. एक परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 7 है ।
(a) इस तत्व की परमाणु-संख्या क्या है ।
(b) निम्न से किस तत्व के साथ इसकी रासायनिक समानता होगी (परमाणु संख्या कोष्ठक में दी गई है ।
N(7)     F(9)      P(15)         Ar(18)
उत्तर- (a) इस तत्व की परमाणु-संख्या 17 है । यह तत्व क्लोरीन (Cl) है ।
(b) इस तत्व की रासायनिक समानता F(9) (फ्लुओरीन) से है । ये एक ही वर्ग के तत्व हैं ।

प्रश्न-6. आवर्त सारणी में तीन तत्व A, B तथा C की स्थिति निम्न प्रकार है –

समूह 16 समूह 17
A
B C

अब बताइए कि-
(a) A धातु है या अधातु ।
(b) A की अपेक्षा C अधिक अभिक्रियाशील है या कम ।
(c) C का साइज B से बड़ा होगा या छोटा ।
(d) तत्व A, किस प्रकार के आयन, धनायन या ऋणायन बनाएगा ।
उत्तर- आवर्त सारणी में वर्ग 16 तथा 17 देखने पर पता चलता है कि
(a) A अधातु है (क्योंकि बाएँ से दाएँ जाने पर धात्विक गुण घटता है ।)
(b) A की अपेक्षा C कम अभिक्रियाशील है क्योंकि वर्ग में ऊपर से नीचे की ओर जाने पर तत्वों की क्रियाशीलता घटती है ।
(c) C का साइज (आकार) B से छोटा होगा क्योंकि आवर्त में बाएँ से दाएँ जाने पर तत्वों का आकार घटता है ।
(d) तत्व A मुख्यतः ऋणायन बनाता है क्योंकि यह अधातु है ।

प्रश्न-7. नाइट्रोजन (परमाणु संख्या 7) तथा फॉस्फोरस (परमाणु संख्या 15) आवर्त सारणी के समूह 15 के तत्व हैं । इन दोनों तत्वों का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास लिखिए । इनमें से कौनसा तत्व अधिक विद्युतऋणी होगा और क्यों ।
उत्तर- नाइट्रोजन (परमाणु संख्या 7) का इलेक्ट्रॉनिक विनयास 2, 5 है ।
K = 2
L = 5
फॉस्फोरस (परमाणु संख्या 15) का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 5 है ।
K = 2
L = 8
M = 5
इनमें से नाइट्रोजन (N) अधिक विद्युतऋणी है क्योंकि वर्ग में N ऊपर है तथा P नीचे है और किसी समूह में ऊपर से नीचे जाने पर विद्युत ऋणात्मकता घटती जाती है ।

प्रश्न-8. तत्वों के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास का आधुनिक आवर्त सारणी में तत्व की स्थिति से क्या संबंध है ।
उत्तर- आधुनिक आवर्त सारणी तत्वों के परमाणु क्रमांक अथवा उनकी स्थति के आधार पर बनाई गई है तथा परमाणु क्रमांक के आधार पर ही तत्वों का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास लिखा जाता है । तत्वों के रासायनिक गुण, इलेक्ट्रॉनिक विन्यास पर निर्भर करते हैं । अतः जिन परमाणुओं के बाह्यत्तम कोश में इलेक्ट्रॉनों की संख्या समान होती है, उन्हें समान समूह में रखा जाता है ।

प्रश्न-9. आधुनिक आवर्त सारणी में कैल्सियम (परमाणु संख्या 20) के चारों ओर 12, 19, 21 तथा 38 परमाणु संख्या वाले तत्व स्थित हैं । इनमें से किन तत्वों के भौतिक एवं रासायनिक गुणधर्म कैल्सियम के समान है ।
उत्तर- इन तत्वों के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास निम्न प्रकार है –

परमाणु संख्या इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
12 (Mg) 2, 8, 2
19 (K) 2, 8, 8, 1
20 (Ca) 2, 8, 8, 2
21 (Sc) 2, 8, 9, 2
38 (Sr) 2, 8, 18, 8, 2

स्पष्ट है कि परमाणु संख्या 12 एवं 38 वाले तत्वों के बाह्यत्तम कोश का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास कैल्सियम के समान है । इन सभी तत्वों के बाह्यत्तम कोश में दो इलेक्ट्रॉन है । इसलिए इनके भौतिक भौतिक एवं रासायनिक गुणधर्म भी समान होंगे ।

प्रश्न-10. आधुनिक आवर्त सारणी एवं मेन्डेलीफ की आवर्त सारणी में तत्वों की व्यवस्था की तुलना कीजिए ।
                           अथवा
मेन्डेलीफ व आधुनिक आवर्त सारणी की तुलना कीजिए-
i. वर्गों के आधार पर
ii. तत्वों के गुणों के आधार पर
iii. वर्गीकरण के आधार पर
उत्तर- आधुनिक आवर्त सारणी एवं मेन्डेलीफ की आवर्त सारणी में तत्वों की व्यवस्था की तुलना –
1. मेन्डेलीफ की आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार परमाणु द्रव्यमान था जबकि आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों का वर्गीकरण परमाणु क्रमांक के आधार पर किया गया ।
2. मेन्डेलीफ के अनुसार तत्वों के गुणधर्म परमाणु द्रव्यमान के आवर्ती फलन होते हैं जबकि आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों के गुणधर्म परमाणु क्रमांक के आवर्ती फलन होते हैं ।
3. मेन्डेलीफ की आवर्त सारणी में आठ समूह थे जबकि आधुनिक आवर्त सारणी में 18 समूह (ऊर्ध्वाधर स्तम्भ) है ।
4. मेन्डेलीफ के अनुसार तत्वों को परमामु द्रव्यमान के आरोही क्रम में रखने पर समान भौतिक एवं रासायनिक गुणधर्म वाले तत्व एक निश्चित अन्तराल के बाद पुनः आ जाते है अर्थात् उनका एक समूह होता है । आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों को परमाणु क्रमांक के आरोही क्रम में रखने पर समान गुण वाले तत्व एक वर्ग (समूह) में आते है ।
5. मेन्डेलीफ की आवर्त सारणी में कुछ तत्वों के लिए खाली स्थान छोड़ दिए गए थे ,जो कि उस समय ज्ञात नहीं थे परन्तु अब आवर्त सारणी में सभी तत्व भली-भाँति व्यवस्थित हैं ।
6. मेन्डलीफ की आवर्त सारणी के समय ज्ञात तत्व 63 थे परन्तु आधुनिक आवर्त सारणी में 114 तत्व ज्ञात हैं ।
7. मेन्डेलीफ की आवर्त सारणी में कोबाल्ट व निकिल तथा टेलुरियम व आयोडीन गलत रखे गये थे परन्तु आधुनिक आवर्त सारणी में नियमानुसार वे सही व्यवस्थित हैं ।
लेकिन आधुनिक आवर्त सारणी मेन्डेलीफ की आवर्त सारणी से अधिक उपयुक्त है क्योंकि यह परमाणु क्रमांक पर आधारित है जो कि परमाणु का अधिक मूलभूत गुण है । जिसके आधार पर तत्वों के वर्ग तथा आवर्त में परिवर्तन की व्याख्या अधिक सुगमता से की जा सकती है ।

16 thoughts on “class 10 NCERT Science chapter-5 text book question and answer//Periodic Classification of Elements

  • I could not refrain from commenting. Exceptionally well written!

  • Hey there! I just wanted to ask if you ever have
    any problems with hackers? My last blog (wordpress)
    was hacked and I ended up losing months of hard work due to no back up.
    Do you have any solutions to stop hackers?

  • Greetings from California! I’m bored to tears at work so I decided to browse your site on my iphone during lunch break.
    I love the information you provide here and
    can’t wait to take a look when I get home. I’m surprised at how fast your blog loaded on my mobile ..
    I’m not even using WIFI, just 3G .. Anyhow, amazing blog!

  • I like the valuable info you supply in your articles.
    I’ll bookmark your blog and take a look at once more right here regularly.
    I’m relatively certain I’ll be informed many new stuff right here!
    Best of luck for the next! adreamoftrains web hosting

  • If some one wants to be updated with most recent technologies afterward he must be pay
    a quick visit this website and be up to date all
    the time.

  • web hosting company

    Because the admin of this site is working, no hesitation very shortly it will be renowned,
    due to its quality contents.

  • website hosting

    Heya i’m for the first time here. I found this board and I find It
    truly useful & it helped me out a lot. I hope to give something back and aid others like you helped me.

  • StephenDuexy

    I’ve tried pretty much everything could anybody help me?:-c

  • RonaldSwops

    Does anyone have any tips on how you can solve this?((

  • cheap flights

    I do not even know how I ended up here, but I thought this post was good.
    I don’t know who you are but definitely you are going
    to a famous blogger if you are not already 😉 Cheers!

  • cheap flights

    Pretty great post. I just stumbled upon your weblog and wished to say that I’ve truly loved
    surfing around your blog posts. In any case I’ll be subscribing on your feed
    and I am hoping you write once more very soon! 31muvXS cheap
    flights

  • cheap flights

    We are a bunch of volunteers and starting a brand new scheme in our community.
    Your website provided us with helpful info to work on. You have done an impressive
    activity and our entire community might be grateful to you.

  • cheap flights

    It’s going to be finish of mine day, except before finish I am reading this great piece of writing to increase my know-how.

  • cheap flights

    Do you have any video of that? I’d love to find out some
    additional information.

  • black mass

    WOW just what I was looking for. Came here by searching for
    black mass

  • black mass

    I know this if off topic but I’m looking into starting my own weblog
    and was wondering what all is needed to get set up?
    I’m assuming having a blog like yours would cost a pretty penny?

    I’m not very internet savvy so I’m not 100% sure. Any recommendations or advice
    would be greatly appreciated. Cheers

Comments are closed.

Open chat
1
Hi, How can I help you?