Hindi science

क्लास-9 अध्याय- 1 हमारे आस-पास के पदार्थ #class 9 ncert Science chapter-1 Question – Answers

प्रश्न -1. निम्नलिखित तापमानों को सेल्सियस इकाई में परिवर्तित करें –
a) 300 K           b) 573 K
उत्तर – a) डिग्री सेल्सियस ताप = केल्विन ताप (K) – 273
डिग्री सेल्सियस ताप = 300 – 273
डिग्री सेल्सियस ताप = 27 0C

b) डिग्री सेल्सियस ताप = केल्विन ताप (K) – 273
डिग्री सेल्सियस ताप = 573 – 273
डिग्री सेल्सियस ताप = 300 0C

प्रश्न -2. निम्नलिखित तापमानों को केल्विन इकाई में परिवर्तित करें –
a) 25 0C             b) 373 0C
उत्तर – a) केल्विन ताप = डिग्री सेल्सियस ताप + 273
केल्विन ताप = 25 + 273
केल्विन ताप = 298 K

b) केल्विन ताप = डिग्री सेल्सियस ताप + 273
केल्विन ताप = 373 + 273
केल्विन ताप = 646 K

प्रश्न -3. निम्नलिखित अवकलनों हेतु कारण लिखें –
a) नैफ्थलीन को रखा रहने देने पर यह समय के साथ कुछ भी ठोस पदार्थ छोड़े बिना अदृश्य हो जाती है ।
b) हमें इत्र की गंध बहुत दूर बैठे हुए भी पहुँच जाती हैं ।

उत्तर- a) नैफ्थलीन एक उर्ध्वपातक पदार्थ है जो ठोस अवस्था से सीधे ही गैसीय अवस्था में बदल जाती है । यही कारण है कि नैफ्थलीन को रखा रहने देने पर यह समय के साथ कुछ भी ठोस पदार्थ छोड़े बिना अदृश्य हो जाती है ।

b) हमें इत्र की गंध बहुत दूर बैठे हुए भी पहुँच जाती है क्योंकि गंध या महक के कण अपने आप ही वायु के कणों में विकसित होकर दूर-दूर तक फैल जाते हैं ।

प्रश्न -4. निम्नलिखित पदार्थों को उनके कणों के बीच बढ़ते हुए आकर्षण के अनुसार व्यवस्थित करें –
a)  जल            b)  चीनी               c) ऑक्सीजन
उत्तर – उपरोक्त पदार्थों में कणों के बीच बढ़ते हुए आकर्षण का क्रम निम्न है –
ऑक्सीजन <  जल  <   चीनी

प्रश्न -5. निम्नलिखित तापमानों पर जल की भौतिक अवस्था क्या है ?
a) 25 0C               b) 0 0C              c) 100 0C

उत्तर- तापमान जल की भौतिक अवस्था
a) 25 0C  – द्रव
b) 0 0C  – ठोस
c) 100 0C  – गैसीय (वाष्प)

प्रश्न -6. पुष्टि हेतु कारण दें –
a) जल कमरे के ताप पर द्रव है ।
b) लोहे की अलमारी कमरे के ताप पर ठोस है ।
उत्तर – a) कमरे के ताप पर जल के अणु ठोस की अपेक्षा अधिक दूर-दूर होते हैं जिससे इसका कोई निश्चित आकार नहीं होता है तथा यह उसी बर्तन का आकार ग्रहण कर लेता है, जिसमें इसको रखा जाता है । इसी कारण जल कमरे के ताप पर द्रव होता है ।

b) लोहे की अलमारी के पदार्थ का गलनांक कमरे के ताप से अधिक होता है तथा इसका आकार निश्चित होता है । इसी कारण यह कमरे के ताप पर ठोस है ।

प्रश्न -7. 273 K पर बर्फ को ठण्डा करने पर तथा जल को इसी तापमान पर ठण्डा करने पर बर्फ द्वारा शीतलता का प्रभाव अधिक क्यों होता है ?

उत्तर – 273 K (0 0C) पर बर्फ के कणों की ऊर्जा, जल के कणों की ऊर्जा
की अपेक्षा कम होती है । इस कारण बर्फ वातावरण से जल की अपेक्षा अधिक ऊष्मा अवशोषित करने की क्षमता रखती है । इसलिए समान ताप होने पर भी बर्फ, जल की अपेक्षा अधिक शीतलता प्रदान करती है ।

प्रश्न -8. उबलते हुए जल अथवा भाप में से जलने की तीव्रता किसमें अधिक महसूस होती है ?

उत्तर – उबलते हुए जल की तुलना में भाप द्वारा जलने की तीव्रता अधिक होती है, क्योंकि समान ताप पर भाप के कणों की ऊर्जा जल के कणों की ऊर्जा से अधिक होती है । ऐसा भाप के कणों के द्वारा वाष्पन की गुप्त उष्मा के रूप में अवशोषित अतिरिक्त ऊर्जा के कारण होता है । अतः जब भाप हमारी त्वचा के संपर्क में आती है तो समान ताप (373 K ) पर उबलते हुए जल की अपेक्षा अधिक ऊर्जा मुक्त करती है ।

प्रश्न -9. निम्नलिखित चित्र के लिए A, B, C, D, E तथा F की अवस्था परिवर्तन को नामांकित करें –

उत्तर – उपरोक्त चित्र में अवस्था परिवर्तन निम्न प्रकार है –
A  –  संगलन (गलन)
B  –  वाष्पीकरण
C  –  संघनन
D  –  जमना (हिमीकरण)
E  –  उर्ध्वपातन
F  –  निक्षेपण

Open chat
1
Hi, How can I help you?