Types of Chemical reactions class 10 Science
रासायनिक अभिक्रिया (Chemical reaction) – वह अभिक्रिया जिसमें अवस्था में परिवर्तन या रंग में परिर्वतन या गैस का निकास या तापमान में परिवर्तन आदि प्रेक्षण हुए हों तो वह रासायनिक अभिक्रिया कहलाती है ।
रासायनिक अभिक्रियाओं के प्रकार – रासायनिक अभिक्रिया निम्न प्रकार की हो सकती हैं –
1. संयोजन अभिक्रिया (Combination Reaction)
2. वियोजन अभिक्रिया (Decomposition Reaction)
3. विस्थापन अभिक्रिया (Displacemet Reaction)
4. द्विविस्थापन अभिक्रिया (Double Displacemet Reaction)
5. अवक्षेपण अभिक्रिया (Precipitation Reaction)
6. उपचयन एवं अपचयन अभिक्रिया (Oxidation and Reduction Reaction or Redox Reaction)
1. संयोजन अभिक्रिया (Combination Reaction) – ऐसी अभिक्रिया जिसमे दो या दो से अधिक क्रियाकारक(अभिकारक) मिलकर एकल उत्पाद का निर्माण करते हैं, उसे संयोजन अभिक्रिया कहते हैं । इन अभिक्रियाओं में ऊष्मा उत्सर्जित होती है ।
उदाहरण – कोयले का दहन
2. वियोजन अभिक्रिया (Decomposition Reaction) – ऐसी अभिक्रिया जिसमें एकल अभिकर्मक टूटकर एक से अधिक उत्पाद बनाता है , उसे वियोजन अभिक्रिया कहते है । इन अभिक्रियाओं में उष्मा का अवशोषण होता है ।
उदाहरण – कैल्सियम कार्बोनेट का उष्मीय वियोजन
3. विस्थापन अभिक्रिया (Displacement Reaction) – जब किसी अभिक्रिया में तत्व के द्वारा किसी यौगिक में उपस्थित अन्य तत्व को विस्थापित कर दिया जाता है, तो उसे विस्थापन अभिक्रिया कहते हैं ।
4. द्विविस्थापन अभिक्रिया (Double Displacement Reaction) – वे अभिक्रियाऐं जिनमें अभिकारकों के बीच आयनों का आदान-प्रदान होता है, उन्हें द्विविस्थापन अभिक्रियाऐं कहते हैं ।
5. अवक्षेपण अभिक्रिया (Precipitation Reaction) – वे अभिक्रियाऐं जिनमें अवक्षेप का निर्माण होता है, उन्हें अवक्षेपण अभिक्रियाऐं कहते हैं ।
6. उपचयन एवं अपचयन अभिक्रिया (Oxidation and Reduction Reaction or Redox Reaction) – ऐसी अभिक्रिया जिसमें एक अभिकारक का उपचयन(ऑक्सीकरण) व एक अभिकारक का अपचयन होता है, उसे उपचयन-अपचयन(रेडॅाक्स अभिक्रिया) कहते हैं ।