Electrolysis of water #jhl vidhut apghatan vidhi
जल के विद्युत अपघटन विधि –
(i) सर्वप्रथम प्लास्टिक का एक मग लेकर उसकी तली में दो छिद्र करके, उनमें रबड़ की डाट लगा देते हैं । अब इन छिद्रों में कार्बन इलेक्ट्रोड डाल देते हैं और उन्हें एक 6 वोल्ट की बैट्री से जोड़ देते हैं ।
(ii) फिर मग में जल डालकर इलेक्ट्रोडों को उसमें डुबो देते हैं तथा उसमें तनु सल्फ्यूरिक अम्ल की कुछ बूदें डाल देते हैं ।
(iii) इसके बाद जल से भरी दो अंशाकित परखनलियों को दोनों कार्बन इलेक्ट्रोडों के ऊपर करके रख देते हैं और उसमें विद्युत धारा प्रवाहित करके थोड़ी देर के लिए छोड़ देते हैं ।
(iv) हम देखते हैं कि दोनों इलेक्ट्रोडों पर बुलबुले बनते हैं, जो अंशाकित नली से जल को विस्थापित कर देते हैं ।
(v) अब दोनों परखनलियों में गैस भर जाने पर उन्हें सावधानी से हटाकर उनके पास एक जलती हुई मोमबत्ती लाकर इन गैसों का परीक्षण करते हैं ।
(vi) यदी परखनली के मुख के पास मोमबत्ती को लाने पर वह तेज लौ के साथ जलने लगे तो उस परखनली में ऑक्सीजन गैस है । अतः दूसरी परखनली में हाइड्रोजन गैस होगी ।
निष्कर्ष – जल हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन गैस में अपघटित हो जाता है तथा यह गैस दोनों परखनलियों में भर जाती है ।
जल वैद्युत अपघटन की रासायनिक अभिक्रिया –