Difference between Respiration and Photosynthesis #श्वसन और प्रकाश संश्लेषण के बीच अंतर

  • श्वसन – कोशिकाओं में जटिल अणुओं के कार्बन-कार्बन आबंध के ऑक्सीकरण होने पर पर्याप्त मात्रा में ऊर्जा मुक्त होना श्वसन कहलाता है ।
    श्वसन की सामान्य समीकरण निम्न है –
    ( CH2O )6 + 6O2  → 6CO2 + 6H2O + ऊर्जा
  • प्रकाश संश्लेषण – जल तथा कार्बन डाइऑक्साइड (H2O व CO2) द्वारा पर्णहरित युक्त पादप कोशिकाओं में प्रकाश की उपस्थिति में सरल कार्बनिक पदार्थों के निर्माण को प्रकाश संश्लेषण कहते है । इसमें ऑक्सीजन तथा जल उप-उत्पाद के रूप में बनते है । इसकी सामान्य समीकरण निम्न है –
    6CO2 + 12H2O   → C6H12O6 (ग्लूकोज) + 6H2O + 6O2
  • श्वसन तथा प्रकाश संश्लेषण में अन्तर इसमें निम्न अन्तर होते हैं –
क्र.सं. श्वसन प्रकाश संश्लेषण
1. इसमें शर्करा का विघटन होता है । इसमें शर्करा का निर्माण होता है ।
2. इसके द्वारा पौधों का शुष्क भार घटता है । इसके द्वारा पौधों का शुष्क भार बढ़ता है ।
3. इसके द्वारा वायु में CO2 की मात्रा बढ़ती है । इसके द्वारा वायु में CO2 की मात्रा घटती है ।
4. यह प्रकाश (दिन) और अंधकार(रात्रि) दोनों में होता है । यह केवल प्रकाश (दिन) में होता है ।
5. इसमें O2 का उपयोग तथा H2O व CO2 का उत्पादन होता है । इसमें H2O व CO2 का उपयोग होता है तथा O2 का उत्पादन होता है ।
6. इसमें शर्करा का विघटन होता है । अतः यह एक विघटनात्मक (Catabolic) प्रक्रिया है । इसमें शर्करा का निर्माण होता है । अतः यह एक संश्लेषणात्मक (Anabolic) प्रक्रिया है ।
7. यह सभी जीवित कोशिकाओं में होती है । यह केवल पर्णहरित कोशिकाओं में होती है ।
8. यह प्रत्येक कोशिका के कोशिकाद्रव्य व माइट्रोकॉन्ड्रिया में होती है । यह केवल कोशिका के क्लोरोप्लास्ट में होती है ।
9. इसमें भोज्य पदार्थों का अपचयन होता है । इसमें भोज्य पदार्थों का निर्माण होता है ।
10. इसमें कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल उप-उत्पाद के रूप में बनते है । इसमें ऑक्सीजन तथा जल उप-उत्पाद के रूप में बनते है ।
11. श्वसन की सामान्य समीकरण निम्न है –
( CH2O )6 + 6O2 →   6CO2 + 6H2O + ऊर्जा
इसकी सामान्य समीकरण निम्न है –
6CO2 + 12H2O → C6H12O6 (ग्लूकोज) + 6H2O + 6O2

4 thoughts on “Difference between Respiration and Photosynthesis #श्वसन और प्रकाश संश्लेषण के बीच अंतर

  • May 28, 2019 at 4:44 pm
    Permalink

    you’re really a excellent webmaster. The site loading velocity is incredible.
    It kind of feels that you’re doing any unique trick.
    In addition, The contents are masterwork. you have performed
    a great activity in this topic

  • June 6, 2019 at 10:16 pm
    Permalink

    Wow, this paragraph is nice, my sister is analyzing these
    kinds of things, thus I am going to convey her.

  • June 15, 2019 at 4:02 pm
    Permalink

    Hi, I think your site might be having browser compatibility issues.
    When I look at your website in Firefox, it looks fine but when opening in Internet
    Explorer, it has some overlapping. I just wanted
    to give you a quick heads up! Other then that, superb blog!

  • September 25, 2019 at 11:14 am
    Permalink

    I would like to thank you for the efforts you’ve put in writing this site. I am hoping the same high-grade website post from you in the upcoming also. In fact your creative writing skills has inspired me to get my own site now. Really the blogging is spreading its wings rapidly. Your write up is a good example of it.

Comments are closed.

Open chat
1
Hi, How can I help you?