Hindi science

Difference Between blood and lymph #रक्त और लसीका के बीच अन्तर

रक्त व लसीका

⦁ रक्त – रक्त एक विशेष प्रकार का उत्तक है , जिसमें द्रव्य आधात्री (मैट्रिक्स) प्लाज्मा (प्लैज्मा) व अन्य संगठित पदार्थ या संरचनाएँ पाई जाती है ।

रक्त में 55 प्रतिशत प्लाज्मा व 45 प्रतिशत रक्त कणिकाएँ होती है । रक्त एक तरल संयोजी उत्तक होता है । शरीर के भार का 8 प्रतिशत भाग रक्त द्वारा निर्मित होता है । रक्त के निर्माण को हिमोपॉइसिस कहते है । भ्रूण में रक्त का निर्माण का क्रम निम्न होता है – यौकसैक, यकृत , प्लीहा(स्प्लीन) । वयस्क में रक्त का निर्माण बोन मेरो में होता है । एक स्वस्थ व्यक्ति के रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा 100 ml रक्त में 14-16 (14-16 ग्राम/100 ml blood) ग्राम होती है ।

⦁ लसीका ( उत्तक द्रव) – रक्त जब उत्तक की कोशिकाओं से होकर गुजरता है तब बड़े प्रोटीन अणु एवं संगठित पदार्थों को छोड़कर रक्त से जल एवं घुलनशील पदार्थ कोशिकाओं से बाहर निकल जाते है । इस तरल को अंतराली द्रव या उत्तक द्रव (लसीका) कहते है । इसमें प्लाज्मा के समान के ही खनिज लवण पाए जाते है । रक्त तथा कोशिकाओं के बीच पोषक पदार्थ एंव गैसों का आदान – प्रदान इसी द्रव से होता है ।
वाहिकाओं का विस्तृत जाल जो लसीका तंत्र (लिंफैटिक सिस्टम) कहलाता है ,इस द्रव को एकत्रित कर बड़ी शिराओं में वापस छोड़ता है । लसिका तंत्र में उपस्थित यह द्रव या तरल लसीका कहलाता है ।
लसीका एक रंगहीन द्रव है जिसमें विशिष्ट लिंफोसाइट मिलते है । लिंफोसाइट शरीर की प्रतिरक्षा अनुक्रिया के लिए उत्तरदायी है । लसीका पोषक पदार्थ ,हार्मोन आदि के संवहन के लिए महत्वपूर्ण होते है । आंत्र ,अंकुर में उपस्थित लैक्टियल वसा को लसीका द्वारा अवशोषित करते है ।

⦁ रक्त व लसीका में अन्तर – इसमें निम्न अन्तर होते हैं –

क्र.सं. रक्त लसीका (उत्तक द्रव)
1. सामान्यतः यह लाल रंग का होता है । यह रंगविहीन होता है ।
2. यह रक्त परिवहन तंत्र का निर्माण करता है । यह लसिका तंत्र का निर्माण करता है ।
3. इसमें प्रोटीन की उच्च मात्रा उपस्थित होती है । इसमें प्रोटीन की अपेक्षाकृत कम मात्रा होती है ।
4. पचित भोजन की मात्रा अपेक्षाकृत कम होती है । पचित भोजन की मात्रा अपेक्षाकृत अधिक होती है ।
5. फाइब्रोनोजन अधिक होता है । फाइब्रोनोजन की मात्रा कम होती है ।
6. ऑक्सीजन की मात्रा अधिक होती है । ऑक्सीजन की मात्रा कम होती है ।
7. उपापचयी उत्सर्जी अन्तः उत्पाद कम होते है । उपापचयी उत्सर्जी अन्तः उत्पाद अधिक होते है ।
8. इसमें न्यूट्रोफिल की अधिकता होती है । इसमें लिंफोसाइट की अधिकता होती है ।
9. यह सामान्यतः तरल संयोजी उत्तक है । यह छना हुआ रूधिर है ।
10. CO2 की मात्रा लसिका से कम होती है । CO2 की मात्रा अपेक्षाकृत अधिक होती है ।
11. इसमें RBC उपस्थित होती है । इसमें RBC अनुपस्थित होती है ।
12. WBC की संख्या सामान्य होती है । WBC की संख्या अपेक्षाकृत अधिक होती है ।
13. रक्त प्लेटलेट्स उपस्थित होती है ।  रक्त प्लेटलेट्स अनुपस्थित होती है ।
14. इसकी स्कंदन क्षमता अधिक होती है । इसकी स्कंदन क्षमता कम होती है ।
15. इसके प्रवाह की दिशा द्विदिशीय होती है । इसके प्रवाह की दिशा एकदिशीय होती है ।
16. ग्लूकोज व यूरिया की मात्रा कम होती है । ग्लूकोज व यूरिया की मात्रा अधिक होती है ।

One thought on “Difference Between blood and lymph #रक्त और लसीका के बीच अन्तर

  • I am continually browsing online for ideas that can facilitate me. Thank you!

Comments are closed.

Open chat
1
Hi, How can I help you?