class 10 NCERT Science chapter-16 text book question and answer part-2//Management of Natural Resources
प्रश्न-6. निम्न से संबंधित ऐसे पाँच कार्य लिखिए जो आपने पिछले एक सप्ताह में किए हैं –
(a) अपने प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण ।
(b) अपने प्राकृतिक संसाधनों पर दबाव को और बढ़ाया है ।
उत्तर- (a) अपने प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण-
i. बिजली के पंखे, बल्ब, टेलीविजन आदि की आवश्यकता न होने पर स्विच बन्द करके बिजली की खपत में कमी की गई ।
ii. घर पर खराब नल या टपकने वाले नलों को दुरूस्त करवाकर अनावश्यक पानी को रोका गया ।
iii. घर में बल्ब के स्थान पर फ्लोरोसेन्ट लेम्प (CFL) एवं फ्लोरोसेन्ट ट्यूबलाइट का उपयोग कर बिजली की खपत को कम किया गया ।
iv. नहाते वक्त पानी की दो बाल्टियों के स्थान पर पानी की एक बाल्टी का उपयोग किया ।
v. अनेक स्थानों पर पैदल या साइकिल से गया ।
vi. खाना खाते वक्त जूठन नहीं छोड़ा ।
vii. नया पेन न खरीदकर रिफिल का उपयोग किया ।
(b) अपने प्राकृतिक संसाधनों पर दबाव को और बढ़ाया है ।
i. दाँत साफ करते वक्त वाशबेसिन का नल चालू रखा ।
ii. एक बाल्टी पानी के स्थान पर तीन बाल्टी पानी का उपयोग किया ।
iii. मैं मेरे टिफिन में अधिक खाना लाया तथा शेष बचे खाने को प्रतिदिन फेंकता था ।
iv. रात में पढ़ते-पढ़ते सो गया एवं सारी रात लाइट जलती रही ।
v. पिताजी की कार से दोस्तों के साथ घूमने गया ।
प्रश्न-7. इस अध्याय में उठाई गई समस्याओं के आधार पर आप अपनी जीवनशैली में क्या परिवर्तन लाना चाहेंगे जिससे हमारे संसाधनों के संपोषण को प्रोत्साहन मिल सके ।
उत्तर- इस अध्याय में उठाई गई समस्याओं के आधार पर हम अपनी जीवनशैली में निम्न परिवर्तन लाना चाहेंगे जिससे हमारे संसाधनों के संपोषण को प्रोत्साहन मिल सके-
i. मैं तीन R सिद्धांत – कम उपयोग (Reduce), पुनः चक्रण (Recycle) और पुनः उपयोग (Reuse) , का पालन करूँगा ।
ii. वन महोत्सव के दौरान साल में दो बार वृक्षारोपण करूँगा ।
iii. जहाँ तक संभव हो सकेगा वहाँ तक सार्वजनिक बस एवं विद्यालय की बस का उपयोग करूँगा ।
iv. जहाँ तक संभव हो ,सोलर ऊर्जा का उपयोग करूँगा ।
v. पॉलीथिन एवं प्लास्टिक के बैग के स्थान पर कपड़े के थैलों का उपयोग करूँगा ।
vi. जल को व्यर्थ बहने से रोककर तथा टपकने वाले नल की मरम्मत करके जल की बचत करूँगा ।
प्रश्न-8. जैव विविधता का आधार क्या है ।
उत्तर- जैव विविधता का आधार उस क्षेत्र में पाई जाने वाली विभिन्न स्पीशीज की संख्या है ।
प्रश्न-9. कोयला एवं पेट्रोलियम को जलाने पर उत्पन्न हानिकारक गैसों के नाम लिखिए ।
उत्तर- कार्बन डाइऑक्साइड (CO2), कार्बन मोनोऑक्साइड (CO), नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2), सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) ।
प्रश्न-10. संसाधन किसे कहते हैं ।
उत्तर- मानव की भौतिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाले तत्व संसाधन कहलाते है ।
प्रश्न-11. सामाजिक वानिकी क्या है ।
उत्तर- सामाजिक वानिकी (Social Forestry) – वन संरक्षण के लिए जन-सहयोग हेतु एक अभिनव योजना प्रारंभ की गई है जिसे सामाजिक वानिकी कहते हैं ।
इसके अन्तर्गत वृक्षों को लगाने व उनकी सुरक्षा करने के वे कार्यक्रम सम्मिलित हैं, जिनके द्वारा जलाने के लिए लकड़ी ,पशुओं को आहार के लिए चारा, इमारती लकड़ी व अन्य वन उत्पाद प्राप्त किए जाते हैं । इसमें वृक्षों को ऐसे स्थानों पर लगाया जाता है, जहाँ भूमि अन्य उपयोग में न आती हो ,जैसे-सड़क व नहरों के किनारे, रेल मार्गों, बंजर भूमि आदि ।
इस प्रकार सामाजिक वानिकी के तहत गाँवों में रहने वालों को उपर्युक्त आवश्यकताओं के अतिरिक्त व्यर्थ भूमि का सदुपयोग, पर्यावरण स्वच्छता, बेरोजगारों को रोजगार एवं कुटीर उद्योगों का विकास किया जाता है ।
प्रश्न-12. पेड़-पोधे पर्यावरण को स्वस्थ एवं संतुलित बनाने में क्या योगदान देते हैं ।
उत्तर- वन प्राकृतिक संतुलित बनाए रखने में विशेष भूमिका निभाते हैं ,जो पृथ्वी पर जीवन बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है । जैसे –
i. पेड़-पोधे वायुमण्डल में CO2 व O2 का संतुलन बनाए रखते हैं ।
ii. भूमिगत जल के वाष्पन को रोकते हैं एवं वायुमण्डलीय आर्द्रता को बनाए रखते हैं ।
iii. भूमि की उर्वरता को बढ़ाते हैं ।
iv. मृदा अपरदन एवं वर्षा के जल के तेज बहाव को रोकते हैं ।
v. पेड़-पोधे वायुमण्डल से हानिकारक गैसों ,जैसे- CO2 , SO2 व नाइट्रोजन ऑक्साइड का अवशोषण कर वातावरण को स्वच्छ व संतुलित रखते हैं ।
इस प्रकार पेड़-पोधे पर्यावरण को स्वस्थ एवं संतुलित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।
If you want to use the photo it would also be good to check with the artist beforehand in case it is subject to copyright. Best wishes. Aaren Reggis Sela
Thanks really beneficial. Will certainly share site with my pals. Norina Aylmer Gylys
This is one awesome article post. Really thank you! Great. Dionne Dav Christye
There is noticeably a bundle to identify about this. I suppose you made various nice points in features also. Adi Godart Marci
I truly appreciate this post. I have been looking everywhere for this! Thank God I found it on Bing. You have made my day! Thank you again. Zoe Bronny Beverley
I am truly glad to read this web site posts which contains plenty of helpful information, thanks for providing such statistics. Babbette Mitch Lawtun
Very good article! We are linking to this great post on our website. Keep up the good writing. Helena Zacharia Alikee
I quite like looking through a post that will make men and women think. Also, thanks for permitting me to comment. Sybilla Cammy Gilud