Hindi science

class 10 NCERT/CBSE Science chapter-1-text book Question and Answer part -1 || Chemical Reaction and Equations

अध्याय-1
रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण

1. नीचे दी गयी अभिक्रिया के संबंध में कौनसा कथन असत्य है ।
2PbO (s) + C (s)2Pb (s) + CO2 (g)
अ) सीसा अपचयित हो रहा है ।
ब) कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित हो रहा है ।
स) कार्बन उपचयित हो रहा है ।
द) लेड ऑक्साइड अपचयित हो रहा है ।
(i) अ एवं ब
(ii) अ एवं स
(iii) अ, ब, एवं स
(iv) सभी
उत्तर – (i) अ एवं ब

स्पष्टीकरण –    उपरोक्त अभिक्रिया में लेड डाइऑक्साइड(PbO) से ऑक्सीजन हट रही है और यह लेड में परिवर्तित हो रहा अतः PbO अपचयित हो रहा है क्योंकि ऑक्सीजन का हटना अपचयन कहलाता है । जबकि कार्बन में ऑक्सीजन जुड़ रही है और CO2 बन रही है अतः कार्बन का ऑक्सीकरण हो रहा है । क्योंकि ऑक्सीजन का जुड़ना ऑक्सीकरण कहलाता है ।

2. 2Fe2O3 + 2Al  Al2O3 + 2Fe
ऊपर दी गई अभिक्रिया किस प्रकार की है ।
अ) संयोजन अभिक्रिया
ब) द्विविस्थापन अभिक्रिया
स) वियोजन अभिक्रिया
द) विस्थापन अभिक्रिया
उत्तर – द) विस्थापन अभिक्रिया

3. लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल(HCl) डालने से क्या होता है ।
अ) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है ।
ब) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रोक्साइड बनता है ।
स) कोई अभिक्रिया नहीं होती है ।
द) आयरन लवण एवं जल बनता है ।
उत्तर – अ) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है ।
Fe + HCl (तनु) FeCl2 + H2

प्रश्न-4. संतुलित रासायनिक समीकरण क्या है । रासायनिक समीकरण को संतुलित करना क्यों आवश्यक है ।
उत्तर- संतुलित रासायनिक समीकरण – संतुलित रासायनिक समीकरण वह होती है जिसके दोनों पक्षों (अभिकारक एवं उत्पाद) के प्रत्येक तत्व के परमाणुओं की संख्या बराबर होती है ।
रासायनिक समीकरण को संतुलित करने का महत्व – द्रव्यमान संरक्षण नियम के अनुसार किसी भी रासायनिक अभिक्रिया में द्रव्यमान का न तो निर्माण होता है न ही विनाश अर्थात् किसी भी रासायनिक अभिक्रिया के उत्पाद तत्वों का कुल द्रव्यमान अभिकारक तत्वों के कल द्रव्यमान के बराबर होता है । अतः रासायनिक अभिक्रिया के पहले एवं उसके पश्चात् प्रत्येक तत्व के परमाणुओं की संख्या समान होती है । इसलिए कंकाली समीकरण (Skeleton equation) को संतुलित करना आवश्यक है ।
जैसे – PbO (s) + C (s) Pb (s) + CO2 (g) (कंकाली समीकरण)
2PbO (s) + C (s)  2Pb (s) + CO2 (g) (संतुलित समीकरण)

प्रश्न-5. निम्न कथनों को रासायनिक समीकरण के रूप में परिवर्तित कर उन्हें संतुलित कीजिए ।
(a) नाइट्रोजन ,हाइड्रोजन गैस से संयोग कर अमोनिया बनाती है ।
(b) हाइड्रोजन सल्फाइड का वायु दहन होने पर जल एवं सल्फर डाईऑक्साइड बनता है ।
(c) ऐलुमिनियम सल्फेट के साथ अभिक्रिया कर बेरियम क्लोराइड , ऐलुमिनियम क्लोराइड एवं बेरियम सल्फेट का अवक्षेप देता है ।
(d) पोटेशियम धातु जल के साथ अभिक्रिया करके पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड एवं हाइड्रोजन गैस देती है ।
उत्तर-
(a) N2 (g) + H2 (g) NH3 (g)
संतुलित समीकरण –
N2 (g) + 3H2 (g)2NH3 (g)
(b) H2S (g) + O2 (g) H2O (l) + SO2
संतुलित समीकरण –
2H2S (g) + 3O2 (g) 2H2O (l) + 2SO2
(c) Al2(SO4)3 (aq) + BaCl2 (aq) AlCl3 (aq) + BaSO4 (s)
संतुलित समीकरण –
Al2(SO4)3 (aq) + 3BaCl2 (aq) 2AlCl3 (aq) + 3BaSO4 (s)
(d) K (s) + H2O (l) KOH (aq) + H2 (g)
संतुलित समीकरण –
2K (s) + 2H2O (l) 2KOH (aq) + H2 (g)

प्रश्न-6. निम्न रासायनिक समीकरण को संतुलित कीजिए –
(a) HNO3 + Ca(OH)2 →Ca(NO3)2 + H2O
(b) NaOH + H2SO4 → Na2SO4 + H2O
(c) NaCl + AgNO3 → AgCl + NaNO3
(d) BaCl2 + H2SO4 → BaSO4 + HCl
उत्तर – संतुलित समीकरण –
(a) 2HNO3 + Ca(OH)2 Ca(NO3)2 + 2H2O
(b) 2NaOH + H2SO4 Na2SO4 + 2H2O
(c) NaCl + AgNO3 AgCl + NaNO3
(d) BaCl2 + H2SO4 BaSO4 + 2HCl

प्रश्न-7. निम्न अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए –
(a) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड + कार्बन डाइऑक्साइड → कैल्सियम कार्बोनेट + जल
(b) जिंक + सिल्वर नाइट्रेट → जिंक नाइट्रेट + सिल्वर
(c) ऐल्युमिनियम + कॉपर क्लोराइड → ऐल्युमिनियम क्लोराइड + कॉपर
(d) बेरियम क्लोराइड + पोटैशियम सल्फेट → बेरियम सल्फेट + पोटैशियम क्लोराइड
उत्तर- संतुलित रासायनिक समीकरण –
(a) Ca(OH)2 (aq) + CO2 (g) CaCO3 (s) + H2O (l)
(b) Zn (s) + 2AgNO3 (aq) Zn(NO3)2 (aq) + 2Ag (s)
(c) 2Al (s) + 3CuCl2 (aq) 2AlCl3 (aq) + 3Cu (s)
(d) BaCl2 (aq) + K2SO4 (aq) BaSO4 (s) + 2KCl (aq)

प्रश्न-8. निम्न अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए एवं प्रत्येक अभिक्रिया का प्रकार बताइए –
(a) पोटैशियम ब्रोमाइड (aq) + बेरियम आयोडाइड (aq) → पोटैशियम आयोडाइड (aq) + बेरियम ब्रोमाइड (s)
(b) जिंक कार्बोनेट (s) → जिंक ऑक्साइड (s) + कार्बन डाइऑक्साइड (g)
(c) हाइड्रोजन (g) + क्लोरीन (g) → हाइड्रोजन क्लोराइड (g)
(d) मैग्निशियम (s) + हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (aq) → मैग्निशियम क्लोराइड (aq) + हाइड्रोजन (g)
उत्तर –
(a) यह द्विविस्थापन अभिक्रिया है ।
इसका संतुलित रासायनिक समीकरण निम्न प्रकार से है –
2KBr (aq) + BaI2 (aq) 2KI (aq) + BaBr2
(b) यह वियोजन अभिक्रिया है ।
इसका संतुलित रासायनिक समीकरण निम्न प्रकार से है –
ZnCO3 (s) ZnO (s) + CO2 (g)
(c) यह संयोजन अभिक्रिया का उदाहरण है ।
इसका संतुलित रासायनिक समीकरण निम्न प्रकार से है –
H2 (g) + Cl2 (g) 2HCl (g)
(d) यह विस्थापन अभिक्रिया है ।
इसका संतुलित रासायनिक समीकरण निम्न प्रकार से है –
Mg (s) + 2HCl (aq) MgCl2 (aq) + H2 (g)

प्रश्न-9. ऊष्माक्षेपी एव ऊष्माशोषी अभिक्रिया का क्या अर्थ है । उदाहरण दीजिए ।
उत्तर- ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया – वह अभिक्रिया, जिसमें उत्पाद के साथ-साथ ऊर्जा/ऊष्मा भी उत्पन्न होती है , उसे ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कहते है ।
उदाहरण – 1. प्राकृतिक गैस का दहन
CH4 (g) + 2O2 (g) CO2 (g) + 2H2O (g) + ऊर्जा
2. श्वसन भी एक उष्माक्षेपी अभिक्रिया है ।
3. वनस्पति द्रव्य (शाक-सब्जियाँ) का विघटित होकर कंपोस्ट बनना भी उष्माक्षेपी अभिक्रिया है ।
ऊष्माशोषी अभिक्रिया – वह अभिक्रिया , जिसमें ऊष्मा का अवशोषण होता है , उसे ऊष्माशोषी अभिक्रिया कहते है ।
उदाहरण – 1. N2 (g) + O2 (g) 2NO (g)
2. शर्करा (Sugar) का जल में विलयन बनाना ।
3. 2AgCl (s) + सूर्य का प्रकाश 2Ag (s) + Cl2 (g)

प्रश्न-10. श्वसन को उष्माक्षेपी अभिक्रिया क्यों कहते है ।
उत्तर- सभी प्राणियों को जीवित रहने के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है जो उन्हें भोजन से प्राप्त होती है । पाचन क्रिया के समय खाद्य पदार्थ छोटे-छोटे टुकड़ो में विभक्त हो जाता है । कुछ पदार्थ जैसे चावल, आलू तथा ब्रेड में कार्बोहाइड्रेट होता है ,जिसके टूटने से ग्लूकोज प्राप्त होता है ।
ग्लूकोज हमारे शरीर की कोशिकाओं में उपस्थित ऑक्सीजन के साथ मिलकर हमें ऊर्जा प्रदान करता है । यह ऑक्सीजन श्वसन से प्राप्त होती है । अतः श्वसन ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया ।
श्वसन प्राप्त ऊर्जा के लिए निम्न समीकरण होता है –
C6H12O6 (ग्लूकोज) (aq) + 6O2 (aq) 6CO2 (aq) + 6H2O (l) + ऊर्जा

प्रश्न-11. वियोजन अभिक्रिया को संयोजन के विपरीत क्यों कहा जाता है । इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए ।
उत्तर- वियोजन अभिक्रिया संयोजन अभिक्रिया के विपरीत होती है क्योंकि वियोजन अभिक्रिया में एक अभिकर्मक टूटकर छोटे-छोटे एक से अधिक उत्पाद बनाता है जबकि संयोजन अभिक्रिया में दो या दो से अधिक पदार्थ (तत्व या यौगिक) मिलकर एक नया पदार्थ बनाते है ।
वियोजन अभिक्रिया का समीकरण –
ZnCO3 (s) ZnO (s) + CO2 (g)
संयोजन अभिक्रिया का उदाहरण –
H2 (g) + Cl2 (g) 2HCl (g)
इस प्रकार स्पष्क है कि वियोजन अभिक्रियाएँ , संयोजन अभिक्रियाओं के विपरीत होती है ।

प्रश्न-12. उन वियोजन अभिक्रियाओं के एक-एक उदाहरण लिखिए जिनमें ऊष्मा, प्रकाश एवं विद्युत के रूप में ऊर्जा प्रदान की जाती है ।
उत्तर- 1. ऊष्मा के रूप में ऊर्जा का प्रयोग – कैल्सियम कार्बोनेट (चूना पत्थर)को गर्म करने पर यह अपघटित होकर कैल्सियम ऑक्साइड (बिना बुझा हुआ चुना) एवं कार्बन डाईऑक्साइड देता है ।
CaCO3 (s) CaO (s) + CO2 (g)
2. प्रकाश के रूप में ऊर्जा का प्रयोग – सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में सिल्वर क्लोराइड, सिल्वर एवं क्लोरीन में विभाजित हो जाता है ।
2AgCl (s) + सूर्य का प्रकाश 2Ag (s) + Cl2 (g)
3. विद्युत के रूप में ऊर्जा का प्रयोग – जब अम्लीकृत जल का विद्युत अपघटन किया जाता है तो वह अपघटित होकर हाइड्रोज व ऑक्सीजन बनाता है ।
2H2O (l) (अम्लीकृत जल ) + विद्युत ऊर्जा 2H2 (g) + O2 (g)

One thought on “class 10 NCERT/CBSE Science chapter-1-text book Question and Answer part -1 || Chemical Reaction and Equations

  • hongkongpoold

    I have read so many posts on the topic of the blogger lovers but
    this piece of writing is truly a nice post, keep it up.

Comments are closed.

Open chat
1
Hi, How can I help you?