Chemical composition of virus || viral diseases in plants and animal
वायरस का रासायनिक संगठन
सभी प्रकार के विषाणुओं की मूल रासायनिक संरचना(basic chemical structure) समान होती है । प्रत्येक विषाणु में न्युक्लिक अम्ल (RNA अथवा DNA) का एक केन्द्रीय क्रोड (central core) होता है । यह एक प्रोटीन आवरण से ढ़का होता है ,जिसे पेटिका (capsid) कहते है ।
1. न्यूक्लिक अम्ल (nucleic acid) – विषाणु तथा कोशिकीय जीवों में एक प्रमुख अन्तर यह है कि विषाणुओं में RNA व DNA में से केवल एक प्रकार का न्युक्लिक अम्ल होता है जबकि कोशिकीय जीवों में दोनों प्रकार के न्युक्लिक अम्ल पाए जाते है । जिन विषाणुओं में DNA होता है वे डीऑक्सीविषाणु और जिनमें RNA होता है वे राइबोविषाणु कहलाते है ।
विभिन्न प्रकार के विषाणु न्युक्लिक अम्ल संरचना में अत्यंत विविधता प्रदर्शित करते है । जैसे –
1. सभी पादप विषाणुओं में एक रज्जुकी RNA (single stranded RNA = ss-RNA) होता है ।
2. प्राणी विषाणुओं में एक रज्जुकी RNA (SS-RNA) अथवा कभी-कभी द्विरज्जुकी RNA(double stranded RNA = ds-RNA) अथवा द्विरज्जुकी DNA (double stranded DNA = ds-DNA) पाया जाता है ।
3. जीवाणुज विषाणुओं (bacterial viruses or bacteriophage) में सामान्यतः द्विरज्जुकी DNA (double stranded DNA = ds-DNA) पाया जाता है अथवा इनमें RNA भी आनुवांशिक पदार्थ के रूप पाया जाता है ।
किसी एक प्रकार के विषाणु में न्युक्लियोडाइड युग्मों की संख्या निश्चित होती है अर्थात् न्युक्लियोडाइडों की संख्या विषाणु का एक विशिष्ट लक्षण है ।
विभिन्न प्रकार के विषाणुओं में न्युक्लिक अम्ल का प्रकार –
क्रं.सं. | न्युक्लिक अम्ल | जन्तु वायरस | पादप वायरस | जीवाणुभोजी |
1. | ds-DNA | अधिकांश जन्तु विषाणुओं में पाया जाता है । एडीनोवायरस, पॉक्स वायरस | अपवाद स्वरूप कुछ में पाया जाता है । कॉलिफ्लॉवर मोजेक वायरस (CMV), पोटेटो लीफ रॉल | अधिकांश जीवाणुभोजी में पाया जाता है । T1, T2, T3, T4, T7 ,सायनोफेज |
2. | ss-DNA | Parvo वायरस में | मेज स्ट्रीक वायरस में | Φ× 174 , M-13 में |
3. | ss-RNA | कुछ में यह अपवाद स्वरूप पाया जाता है । रेबीज वायरस, एंफ्लुएंजा वायरस, HIV वायरस (रीट्रोवायरस) | अधिकांश पादप विषाणुओं में यह अनुवांशिक पदार्थ पाया जाता है | F2 , R17 |
4. | ds-RNA | रीयोवायरस, राउक्स सार्कोमा वायरस(RSV) | वाउन्ड ट्यूमर वायरस (WTV) | माइकोफेज(फंजाई पर अटेक करते है ), Φ-6 |
2. प्रोटीन आवरण (Protein coat) – न्युक्लिक अम्ल एक प्रोटीन आवरण से ढ़का होता है जिसे पेटिका (capsid) कहते है । पेटिका संभवतः अनेक छोटी-छोटी उपइकाईयों (पेटिकांशक = capsomeres) से बनी होती है । केन्द्रीय क्रोड तथा पेटिका संयुक्त रूप से न्युक्लियोकैप्सिड कहलाती है ।
स्तनधारियों में पाए जाने वाले कुछ विषाणुओं में पेटिका के बाहर लिपिड अथवा लिपोप्रोटीन से बना एक और आवरण पाया जाता है , ऐसे विषाणुओं को लिपोविषाणु कहते है ।
विषाणुओं का एक महत्वपूर्ण लक्षण यह है कि उनका प्रोटीन घटक हानिकारक नहीं होता है । विषाणु के संक्रामक तत्व (infectious elements) उसके न्युक्लिक अम्ल में निहित होते है । अतः संक्रमण के लिए परपोषी कोशिका में विषाणु के न्युक्लिक अम्ल का प्रवेश अत्यंत महत्वपूर्ण है ।
कुछ सामान्य विषाणु रोग व उनके निदान सूचक लक्षण (some common viral diseases and their diagnostic symptoms)
1. पादपों में विषाणु रोग (viral diseases in plants) – पादपों में होने वाले विषाणु रोग निम्नलिखित है –
i) तंबाकू मौज़ेक रोग (tobacco masaic disease) – इसके लक्षण निम्न है –
अ) अन्तस्थ पत्तियाँ अधोमुखी कुंचन (downward curling) दर्शाती है ।
ब) पत्ती की सतह पर हरे रंग के असामान्य व बड़े धब्बे (mosaic) विकसित होते है ।
स) पत्तियों का विरूपण(distortion) हो जाता है ।
ii) चन्दन कणिश (sandalwood spike) – इसके लक्षण निम्न है –
अ) पत्तियों का आकार छोटा हो जाता है ।
ब) संक्रमित वृक्ष की 10-15 वर्षों में मृत्यु हो जाती है ।
iii) केले का गुच्छित चूड (bunchy top banana) – इसके लक्षण निम्न है –
अ) पत्तियाँ आभासी स्तंभ (pseudostem) से बाहर निकलती है ।
ब) पत्तियाँ गुच्छित व अवरूद्ध (stunted) होती है ।
स) पुष्पन (flowering) नहीं हो पाता है ।
iv) भिन्डी का पीली नाड़ी मौज़ेक (yellow vein mosaic of bhindi) – इसके लक्षण निम्न है –
अ) पौधे की वृद्धि अवरूद्ध हो जाती है ।
ब) पुष्पन कम हो जाता है तथा पत्तियाँ पीली पड़ जाती है ।
v) मूंगफली का गुच्छन रोग (clump disease of groundnut) – इसके लक्षण निम्न है –
अ) संक्रमित पौधे क्षुपाभ (bushy) तथा बंध्य (sterile) हो जाते है ।
ब) पत्तियाँ छोटी होटी है तथा मौज़ेक लक्षण प्रदर्शित करती है ।
स) पिटूनिया तथा कैथोरेन्थस इस विषाणु के एकांतर परपोषी (alternate host) है ।
I am only writing to make you be aware of of the amazing experience our princess undergone reading the blog. She came to find such a lot of details, which include what it is like to have an awesome coaching mindset to get a number of people smoothly have an understanding of specific extremely tough issues. You truly did more than my expectations. Thanks for supplying those good, dependable, informative and easy tips on your topic to Tanya.