Hindi science

Flowers and their Parts functions with Labelled Diagram

⦁ पुष्प की अनुदैर्घ्य काट का नामांकित चित्र तथा विभिन्न भागों की विशेषता एवं कार्य –

पुष्प के विभिन्न भागों की विशेषता एवं कार्य –

1. पुष्पवृन्त (Pedicel)
विशेषता – पुष्पवृन्त डण्ठलनुमा होता है ।
कार्य – पुष्प को पौधे से जोड़ता है ।

2. पुष्पासन (Receptecle)
विशेषता – यह पुष्प का आसन होता है । यह सामान्यतः फूला हुआ व बादचपटा होता है ।
कार्य – यह पुष्प के अन्य भागों को आधार प्रदान करता है ।

3. बाह्यदलपुंज (Calyx)
विशेषता – यह फूल का सबसे बाहरी भाग है, जो हरी पत्तियों के रूप में होता है । पुष्प के सभी बाह्यदल (sepal) मिलकर बाह्यदलपुंज का निर्माण करते हैं ।
कार्य – पुष्प की कलिका अवस्था में आंतरिक अंगों की रक्षा करता है ।

4. दलपुंज (Corolla)
विशेषता – बाह्यदलपुंज के भीतरी भाग को दलपुंज कहते हैं । पुष्प के सभी दल (Petal) मिलकर दलपुंज का निर्माण करते हैं । दल को पंखुड़ी भी कहते है । इनका रंग विभिन्न फूलों में अलग-अलग होता है ।
कार्य- परागण हेतु कीटों व पक्षियों को आकर्षित करते हैं ।

5. पुंकेसर (Stamen)
विशेषता – यह पुष्प का नर जनन भाग है । पुंकेसर की संख्या तथा लंबाई विभिन्न प्रजाति के पुष्पों में भिन्न-भिन्न होती है । इसके मुख्यतः दो भाग होते हैं – परागकोश (Anther) एवं पुतंतु (Filament) । पुतंतु की सहायता से परागकोश पुष्प से जुड़े रहते हैं । परागकोष के अन्दर परागकण होते हैं जो निषेचन के पश्चात् बीज बनते हैं ।
सामान्यतः परागकोश द्विपालित एवं चतुर्थबीजाणुधानी युक्त होते हैं ।
कार्य- यहाँ परागकोशों में परागकणों का निर्माण होता है ।

6. स्त्रीकेसर (Pistil)
विशेषता- यह पुष्प का मादा जनन भाग होता है । प्रायः इनकी संख्या एक होती है । इसके तीन भाग होते हैं –
i. वर्तिकाग्र (Stigma) – यह स्त्रीकेसर का शीर्ष भाग है जो परागकणों के अवतरण हेतु मंच का कार्य करता है ।
ii. वर्तिका (Stile) – यह स्त्रीकेसर का भाग मध्य भाग है जो दीर्घीकृत तथा पतला होता है और वर्तिकाग्र के ठीक नीचे पाया जाता है ।
iii. अण्डाशय (Ovary) – यह स्त्रीकेसर का आधारी भाग है जो फूला हुआ होता है । इसमें बीजाण्ड स्थित होते हैं ।
कार्य – अण्डाशय से फल एवं बीजाण्ड से बीज का निर्माण होता है ।

 

3 thoughts on “Flowers and their Parts functions with Labelled Diagram

  • film modu

    If you desire to get much from this post then you have to apply such techniques to your won webpage. Harli Mylo McClenaghan

  • canli tv

    Since the admin of this web page is working, no question very shortly it will be well-known, due to its quality contents. Anny My Melva

  • sikis

    Say, you got a nice blog post. Thanks Again. Awesome. Kerrie Dory Harman

Comments are closed.

Open chat
1
Hi, How can I help you?