Flowers and their Parts functions with Labelled Diagram
⦁ पुष्प की अनुदैर्घ्य काट का नामांकित चित्र तथा विभिन्न भागों की विशेषता एवं कार्य –
पुष्प के विभिन्न भागों की विशेषता एवं कार्य –
1. पुष्पवृन्त (Pedicel)
विशेषता – पुष्पवृन्त डण्ठलनुमा होता है ।
कार्य – पुष्प को पौधे से जोड़ता है ।
2. पुष्पासन (Receptecle)
विशेषता – यह पुष्प का आसन होता है । यह सामान्यतः फूला हुआ व बादचपटा होता है ।
कार्य – यह पुष्प के अन्य भागों को आधार प्रदान करता है ।
3. बाह्यदलपुंज (Calyx)
विशेषता – यह फूल का सबसे बाहरी भाग है, जो हरी पत्तियों के रूप में होता है । पुष्प के सभी बाह्यदल (sepal) मिलकर बाह्यदलपुंज का निर्माण करते हैं ।
कार्य – पुष्प की कलिका अवस्था में आंतरिक अंगों की रक्षा करता है ।
4. दलपुंज (Corolla)
विशेषता – बाह्यदलपुंज के भीतरी भाग को दलपुंज कहते हैं । पुष्प के सभी दल (Petal) मिलकर दलपुंज का निर्माण करते हैं । दल को पंखुड़ी भी कहते है । इनका रंग विभिन्न फूलों में अलग-अलग होता है ।
कार्य- परागण हेतु कीटों व पक्षियों को आकर्षित करते हैं ।
5. पुंकेसर (Stamen)
विशेषता – यह पुष्प का नर जनन भाग है । पुंकेसर की संख्या तथा लंबाई विभिन्न प्रजाति के पुष्पों में भिन्न-भिन्न होती है । इसके मुख्यतः दो भाग होते हैं – परागकोश (Anther) एवं पुतंतु (Filament) । पुतंतु की सहायता से परागकोश पुष्प से जुड़े रहते हैं । परागकोष के अन्दर परागकण होते हैं जो निषेचन के पश्चात् बीज बनते हैं ।
सामान्यतः परागकोश द्विपालित एवं चतुर्थबीजाणुधानी युक्त होते हैं ।
कार्य- यहाँ परागकोशों में परागकणों का निर्माण होता है ।
6. स्त्रीकेसर (Pistil)
विशेषता- यह पुष्प का मादा जनन भाग होता है । प्रायः इनकी संख्या एक होती है । इसके तीन भाग होते हैं –
i. वर्तिकाग्र (Stigma) – यह स्त्रीकेसर का शीर्ष भाग है जो परागकणों के अवतरण हेतु मंच का कार्य करता है ।
ii. वर्तिका (Stile) – यह स्त्रीकेसर का भाग मध्य भाग है जो दीर्घीकृत तथा पतला होता है और वर्तिकाग्र के ठीक नीचे पाया जाता है ।
iii. अण्डाशय (Ovary) – यह स्त्रीकेसर का आधारी भाग है जो फूला हुआ होता है । इसमें बीजाण्ड स्थित होते हैं ।
कार्य – अण्डाशय से फल एवं बीजाण्ड से बीज का निर्माण होता है ।
If you desire to get much from this post then you have to apply such techniques to your won webpage. Harli Mylo McClenaghan
Since the admin of this web page is working, no question very shortly it will be well-known, due to its quality contents. Anny My Melva
Say, you got a nice blog post. Thanks Again. Awesome. Kerrie Dory Harman