difference between Reflex and Involuntary action
⦁ प्रतिवर्ती क्रिया (Reflex action) – किसी गर्म वस्तु को छूने अथवा सुई अथवा कांटा चुभने पर हम तुरन्त अपने हाथ व पैर को हटाते हैं । किसी उद्दीपन के प्रति इस प्रकार की अचानक होने वाली प्रतिक्रिया को प्रतिवर्ती क्रिया कहते हैं ।
अथवा
बाह्य उत्तेजना जैसे स्पर्श, दर्द, ताप आदि के फलस्वरूप यकायक(अचानक) होने वाली प्रतिक्रिया, प्रतिवर्ती कहलाती है ।
प्रतिवर्ती क्रिया के उदाहरण –
i. अचानक तेज आवाज सुनने पर मुँह खुल जाना ।
ii. छींकना एवं खाँसना
iii. ठण्ड से सिकुड़ना
iv. अच्छे भोजन को देखकर लार का स्त्रवण
v. अचानक तेज रोशनी पर आँखों का सिकुड़ना ।
⦁ अनैच्छिक क्रिया (Involuntary actions)- वे क्रियाएँ जो प्राणी की इच्छाशक्ति के अधीन नहीं होती हैं अथवा जिन्हें करने के लिए सोचने की आवश्यकता नहीं होती है , अनैच्छिक क्रियाएँ कहलाती हैं । ये दो प्रकार की होती हैं – स्वतंत्र (Automatic) तथा प्रतिवर्ती (Reflex) ।
उदाहरण –
i. ह्रदय की धड़कन
ii. रक्त दाब
iii. उल्टी आना
⦁ अनैच्छिक क्रियाओं तथा प्रतिवर्ती क्रियाओं में अन्तर –
क्रं.सं. | अनैच्छिक क्रियाएँ (Involuntary actions) | प्रतिवर्ती क्रियाएँ (Reflex actions) |
1. | ये स्वायत्त तंत्रिका तंत्र (Autonomous nervous system) द्वारा नियंत्रित होती है । | ये क्रियाएँ मेरूरज्जु (केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र = Central Nervous System) द्वारा नियंत्रित होती है । |
2. | ये अचानक नहीं होती है । | ये अचानक होती है । |
3. | कभी-कभी उद्दीपन व अनुक्रिया के बीच गेप होता है । | ये तुरन्त होती हैं अर्थात् इनमें गेप नही होता है । |
4. | ये शरीर के भीतरी अंगों में होती है । | ये बाहरी एवं चोटिल स्थानों मे होती है । |
5. | ये अनैच्छिक पेशियाँ (smooth muscles) द्वारा होती हैं । | ये ऐच्छिक पेशियाँ द्वारा होती हैं । |
6. | अनैच्छिक क्रियाओं को नियंत्रित करने वाला तंत्रिका तंत्र दो भागों में विभेदित होता है- i. अनुकम्पी तंत्रिका तंत्र ii. सहानुकम्पी तंत्रिका तंत्र |
यहाँ किसी भी प्रकार का विभेदन नहीं पाया जाता है । |
7. | ये अपेक्षाकृत धीमी होती हैं । | ये बहुत तेजी से होती है । |
8. | उदाहरण – ह्रदय की क्रिया । | उदाहरण – सूई चुभ जाने पर हाथ को झटके से पीछे खींचना । |
Thanks for your post. What I want to comment on is that while looking for a good on-line electronics store, look for a site with comprehensive information on critical indicators such as the level of privacy statement, protection details, any payment guidelines, and various terms and also policies. Generally take time to investigate the help along with FAQ sections to get a far better idea of how a shop operates, what they can do for you, and exactly how you can make best use of the features.