Hindi science

Biogas and Biogas Plant #Biogas is a mixture of

बायोगैस एवं बायोगैस संयंत्र

⦁ बायोगैस – इसे जैव गैस भी कहते है । यह अनेक गैसों का मिश्रण होती है जिसका मुख्य घटक मेथेन (CH4 ) होती है । चूँकि इस गैस को बनाने में उपयोग होने वाला आरंभिक पदार्थ मुख्यतः गोबर होता है ,इसलिए इसे गैस को गोबर गैस भी कहते है ।

बायोगैस का निर्माण – गोबर ,फसलों के कटने के पश्चात् बचे अपशिष्ट , सब्जियों के अपशिष्ट ,विभिन्न मृत पादप व वाहित मल आदि जब ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में अपघटित होते है , तब गोबर गैस का निर्माण होता है ।

⦁ बायोगैस संयंत्र –

बायोगैस गैस को एक संयंत्र में उत्पन्न किया जाता ,जिसे बायोगैस संयंत्र कहते है । इस संयंत्र में ईंटों से बनी गुंबद जैसी संरचना होती है । जैव गैस बनाने के लिए मिश्रण टंकी में गोबर तथा जल का एक गाढ़ा घोल ,जिसे कर्दम (slurry) कहते है ,बनााया जाता है । जहाँ से इसे संपाचित्र(digester) में डाल देते है । संपाचित्र चारों ओर से बंद एक कक्ष होता है ,जिसमें ऑक्सीजन नहीं होती है । अवायुवीय सूक्ष्मजीव जिन्हें जीवित रहने के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं होती है ,गोबर के जटिल यौगिकों का अपघटन कर देते है । अपघटन प्रक्रम पूरा होने पर मेथेन(CH4) ,कार्बनडाइ ऑक्साइड (CO2 ) , हाइड्रोजन ( H2) तथा हाइड्रोजन सल्फाइड(H2S) जैसी गैसे उत्पन्न होने में कुछ दिन लगते है । इन गैसों के मिश्रण को ही जैव गैस कहते है । जिसे संपाचित्र के ऊपरी बनी गैस टंकी में संचित किया जाता है । जैव गैस को गैस टंकी से उपयोग के लिए पाइपों द्वारा बाहर निकाल लिया जाता है ।
जैव गैस संयंत्र में शेष बची स्लरी को समय-समय पर संपाचित्र से बाहर निकालते है । इस स्लरी में नाइट्रोजन तथा फॉस्फोरस प्रचुर मात्रा में होते है । अतः यह एक उत्तम खाद के रूप में काम आती है ।
इस प्रकार जैव अपशिष्टों व वाहित मल के उपयोग द्वारा जैव गैस निर्मित करने से हमारे कई उद्देश्यों की पूर्ति हो जाती है ।

⦁ बायोगैस संयंत्र से लाभ (बायगैस के लाभ) –
1. बायोगैस का प्रयोग भोजन पकाने में व पानी को गर्म करने में किया जाता है ।
2. बायोगैस को जलाने पर धुँआ उत्पन्न नहीं होता है अतः इससे प्रदूषण नहीं होता है ।
3. यह जलने के बाद कोई भी अपशिष्ट पदार्थ शेष नहीं छोड़ती है ।
4. इसकी तापन क्षमता उच्च होती है । इसका प्रयोग प्रकाश स्रोत के रूप में किया जाता है ।
5. जैव मात्रा ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है ।
6. बायोगैस संयंत्र में बची स्लरी उत्तम खाद के रूप में काम आती है । इस स्लरी में नाइट्रोजन व फॉस्फोरस प्रचुर मात्रा में होते है ।
7. बायोगैस ऊर्जा का अच्छा एवं सस्ता स्रोत है । इसमें 75% तक मेथेन गैस होती है ।
8. बायोगैस संयंत्र से जैव अपघट्य अपशिष्टों का निपटान किया जा सकता है ।

Open chat
1
Hi, How can I help you?