क्लास-10 अध्याय-1 रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण #class 10 ncert science chapter-1 part-2

रासायनिक अभिक्रियाओ के प्रकार
I. संयोजन अभिक्रिया
II. वियोजन अभिक्रिया
III. विस्थापन अभिक्रिया
संयोजन अभिक्रिया-
ऐसी अभिक्रिया जिसमे दो या दो से अधिक क्रियाकारक(अभिकारक) मिलकर एकल उत्पाद का निर्माण करते हैं, उसे संयोजन अभिक्रिया कहते हैं । उदाहरण –

ऐसी अभिक्रियाऐं जिनमें उत्पाद निर्माण के साथ-साथ उष्मा भी उत्पन्न होती है, उन्हें उष्माक्षेपी रासायनिक अभिक्रियाऐं कहते हैं ।
उदाहरण-

1. प्राकृतिक गैस का दहन

2. श्वसन

3. शाक सब्जियों(वनस्पति द्रव्य) का विघटित होकर कंपोस्ट बनना भी उष्माक्षेपी अभिक्रिया का ही उदाहरण है
वियोजन अभिक्रिया-
ऐसी अभिक्रिया जिसमें एकल अभिकर्मक टूटकर एक से अधिक उत्पाद बनाता है , उसे वियोजन अभिक्रिया कहते है ।
उदा.

ऐसी अभिक्रियाऐं जिनमें अभिकारकों को तोड़ने के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है, उन्हें उष्माशोषी अभिक्रियाऐं कहते हैं ।
i . सूर्य के प्रकाश में श्वेत रंग का सिल्वर क्लोराइड धूसर रंग का हो
जाता है ।

ii. श्याम- श्वेत फोटोग्राफी में प्रयुक्त अभिक्रिया-

विस्थापन अभिक्रिया-
जब किसी अभिक्रिया में तत्व के द्वारा किसी यौगिक में उपस्थित अन्य तत्व को विस्थापित कर दिया जाता है, तो उसे विस्थापन अभिक्रिया कहते हैं ।
उदा.

अन्य अभिक्रियाऐं-
द्विविस्थापन अभिक्रियाऐं-
वे अभिक्रियाऐं जिनमें अभिकारकों के बीच आयनों का आदान-प्रदान होता है, उन्हें द्विविस्थापन अभिक्रियाऐं कहते हैं ।
उदा.

.अवक्षेपण अभिक्रियाऐं
वे अभिक्रियाऐं जिनमें अवक्षेप का निर्माण होता है, उन्हें अवक्षेपण अभिक्रियाऐं कहते हैं ।
उदा

ऑक्सीकरण अभिक्रियाऐं (उपचयन अभिक्रियाऐं ) अपचयन अभिक्रियाऐं
1. ऑक्सीजन का जुड़ना ऑक्सीजन का हटना
2. हाइड्रोजन का हटना हाइड्रोजन का जुड़ना
3. ऑक्सीकरण अंक का बढ़ना ऑक्सीकरण अंक का घटना
4. इलेक्ट्रोन का निकलना इलेक्ट्रोन का जुड़ना

उदा.

उपचयन-अपचयन(रेडॅाक्स अभिक्रिया)-
ऐसी अभिक्रिया जिसमें एक अभिकारक का उपचयन(ऑक्सीकरण) व एक अभिकारक का अपचयन होता है, उसे उपचयन-अपचयन(रेडॅाक्स अभिक्रिया) कहते हैं ।

उदा.

विकृत गंधिता-
वसायुक्त अथवा तैलीय सामग्री को लम्बे समय तक रखने पर उसका उपचयन हो जाता है । इससे उसकी गंध व स्वाद बदल जाता है । इसे ही विकृत गंधिता कहते हैं ।
इसे रोकने के लिए कम सक्रिय गैस नाइट्रोजन (N2)  को पैकिंग करते समय मिलाया जाता है ।

2 thoughts on “क्लास-10 अध्याय-1 रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण #class 10 ncert science chapter-1 part-2

  • January 19, 2019 at 6:22 am
    Permalink

    Sir app ki notes bahut achchhi hai , sir ise download kaise kar sakte hai
    Please bataye

  • September 25, 2019 at 10:28 am
    Permalink

    Only wanna comment on few general things, The website style and design is perfect, the content is really excellent : D.

Comments are closed.

Open chat
1
Hi, How can I help you?