Hindi science

Diseases caused by hypersecretion of hormones in hindi #हार्मोन्स के अतिस्त्रावण से होने वाले रोग

हार्मोन जनित रोग

I. हार्मोन के अतिस्त्रावण के कारण होने वाले रोग

क्रं.सं. रोग हार्मोन  हार्मोन स्त्रावी ग्रंथी  प्रमुख प्रभाव
1. महाकायता या भीमकायता (Gigantism) STH एडिनोहाइपोफाइसिस बाल्यवस्था में अतिस्त्रावण से शरीर भीमकाय हो जाता है ।
2. अग्रातिकायता                  ( Acromegaly) STH एडिनोहाइपोफाइसिस वयस्कावस्था में चेहरे की अस्थियों का लम्बी हो जाती है । इसे रिवर्सल टू गोरीला भी कहते है ।
3. नेत्रोत्सेंधी गलगण्ड(Exopthalmic goitre) थायरॉक्सीन थायरॉइड ग्रंथि इसमें नेत्र गोलक बाहर की ओर उभर जाते है ।
4. प्लूमर रोग थायरॉक्सीन थायरॉइड ग्रंथि ग्रंथि में जगह -जगह गाँठे हो जाती है ।
5. ग्रेवी का रोग( Grave’s disease) थायरॉक्सीन थायरॉइड ग्रंथि संपूर्ण ग्रंथि फूल जाती है ।
6. ओस्टियोपोरोसिस पैराथायरॉक्सीन हार्मोन      ( PTH) पैराथायरॉइड ग्रंथि अस्थियाँ कमजोर हो व भंगुर हो जाती है । अस्थियों से Ca++ निकल कर सीरम में बढ़ जाता है । इसे हाइपरकैल्सीमिया कहते है ।
7. संपुटी तन्तुमय अस्थि विकृति (Osteitis fibrosa Cystica) पैराथायरॉक्सीन हार्मोन      ( PTH) पैराथायरॉइड ग्रंथि हाइपरकैल्सीमिया
8. कुसिंग रोग  एड्रिनेलिन एड्रिनल कॉर्टेक्स वक्षीय भाग में वसा के जमाव से शरीर भौंडा हो जाता है ।
9. मधुमेह(Diabetes) एड्रिनेलिन एड्रिनल कॉर्टेक्स इस रोग में रक्त में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ जाती है ,इस अवस्था को हाइपरग्लाइसिमिया कहते है ।
10. एड्रिनोजेनाइटल सिन्ड्रोम व हिरसुटिज्म डीहाइड्रोएन्डोस्टीरोन एड्रिनल कॉर्टेक्स महिलाओं में नर के लक्षण दाढ़ी मूँछ आना ,आवाज में भारीपन आना , क्लाइटोरिस का बड़ा होना आदि प्रभाव दिखाई देते है

 

II. अल्प स्त्रावण के कारण होने वाले रोग

2 thoughts on “Diseases caused by hypersecretion of hormones in hindi #हार्मोन्स के अतिस्त्रावण से होने वाले रोग

  • lpe88 download android

    Thanks for your personal marvelous posting! I certainly enjoyed reading
    it, you may be a great author.I will be sure to
    bookmark your blog and will eventually come back in the
    future. I want to encourage one to continue your great writing, have a nice afternoon!

  • Your style is so unique compared to many other people. Thank you for publishing when you have the opportunity,Guess I will just make this bookmarked.2

Comments are closed.

Open chat
1
Hi, How can I help you?