Diseases caused by hypersecretion of hormones in hindi #हार्मोन्स के अतिस्त्रावण से होने वाले रोग
हार्मोन जनित रोग
I. हार्मोन के अतिस्त्रावण के कारण होने वाले रोग
क्रं.सं. | रोग | हार्मोन | हार्मोन स्त्रावी ग्रंथी | प्रमुख प्रभाव |
1. | महाकायता या भीमकायता (Gigantism) | STH | एडिनोहाइपोफाइसिस | बाल्यवस्था में अतिस्त्रावण से शरीर भीमकाय हो जाता है । |
2. | अग्रातिकायता ( Acromegaly) | STH | एडिनोहाइपोफाइसिस | वयस्कावस्था में चेहरे की अस्थियों का लम्बी हो जाती है । इसे रिवर्सल टू गोरीला भी कहते है । |
3. | नेत्रोत्सेंधी गलगण्ड(Exopthalmic goitre) | थायरॉक्सीन | थायरॉइड ग्रंथि | इसमें नेत्र गोलक बाहर की ओर उभर जाते है । |
4. | प्लूमर रोग | थायरॉक्सीन | थायरॉइड ग्रंथि | ग्रंथि में जगह -जगह गाँठे हो जाती है । |
5. | ग्रेवी का रोग( Grave’s disease) | थायरॉक्सीन | थायरॉइड ग्रंथि | संपूर्ण ग्रंथि फूल जाती है । |
6. | ओस्टियोपोरोसिस | पैराथायरॉक्सीन हार्मोन ( PTH) | पैराथायरॉइड ग्रंथि | अस्थियाँ कमजोर हो व भंगुर हो जाती है । अस्थियों से Ca++ निकल कर सीरम में बढ़ जाता है । इसे हाइपरकैल्सीमिया कहते है । |
7. | संपुटी तन्तुमय अस्थि विकृति (Osteitis fibrosa Cystica) | पैराथायरॉक्सीन हार्मोन ( PTH) | पैराथायरॉइड ग्रंथि | हाइपरकैल्सीमिया |
8. | कुसिंग रोग | एड्रिनेलिन | एड्रिनल कॉर्टेक्स | वक्षीय भाग में वसा के जमाव से शरीर भौंडा हो जाता है । |
9. | मधुमेह(Diabetes) | एड्रिनेलिन | एड्रिनल कॉर्टेक्स | इस रोग में रक्त में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ जाती है ,इस अवस्था को हाइपरग्लाइसिमिया कहते है । |
10. | एड्रिनोजेनाइटल सिन्ड्रोम व हिरसुटिज्म | डीहाइड्रोएन्डोस्टीरोन | एड्रिनल कॉर्टेक्स | महिलाओं में नर के लक्षण दाढ़ी मूँछ आना ,आवाज में भारीपन आना , क्लाइटोरिस का बड़ा होना आदि प्रभाव दिखाई देते है । |
Thanks for your personal marvelous posting! I certainly enjoyed reading
it, you may be a great author.I will be sure to
bookmark your blog and will eventually come back in the
future. I want to encourage one to continue your great writing, have a nice afternoon!
Your style is so unique compared to many other people. Thank you for publishing when you have the opportunity,Guess I will just make this bookmarked.2