Hindi science

difference between spermatogenesis and oogenesis

⦁ युग्मकजनन (Gametogenesis) – जनदों (Gonads) की जननिक उपकला से युग्मकों के निर्माण की प्रक्रिया युग्मकजनन कहलाती है । इसके अन्तर्गत शुक्राणुजनन व अण्डजनन प्रक्रियाएँ सम्मिलित है ।

1. शुक्राणुजनन (Spermatogenesis) – वृषण की जननिक उपकला से शुक्राणुओं के निर्माण की प्रक्रिया को शुक्राणुजनन कहलाती है ।

2. अण्डजनन (Oogenesis) – अण्डाशय की जननिक उपकला से अण्डाणुओं के निर्माण की प्रक्रिया को अण्डजनन कहलाती है ।

⦁ शुक्राणुजनन और अण्डजनन में अन्तर –

क्रं.सं. शुक्राणुजनन अण्डजनन
1. यह क्रिया वृषणों (Testes) में सम्पन्न होती है । यह क्रिया अण्डाशय (Oogenesis) में संपन्न होती है ।
2. शुक्रजनन की क्रिया प्राणी में जीवन पर्यन्त जारी रहती है । यह क्रिया एक निश्चित आयु के पश्चात् बन्द हो जाती है ।
3. इस क्रिया में सभी शुक्रजनक कोशिकाएँ शुक्राणुओं का निर्माण करती हैं । इस क्रिया में केवल एक अण्डजनक कोशिका अण्डाणु का निर्माण करती है । अन्य अनेक अण्डजनक कोशिकाएँ वृद्धि प्रावस्था में नष्ट हो जाती है ।
4. इस क्रिया में प्रथम एवं द्वितीय परिपक्व विभाजन समान होते हैं एवं परिणामस्वरूप चार समान शुक्राणु (sperm) निर्मित होते हैं । ये चारों ही स्वतंत्र जनन इकाई होते हैं । इस क्रिया में दोनों परिपक्व विभाजन असमान होते हैं तथा इसके फलस्वरूप एक बड़ी अण्डाणु कोशिका तथा तीन ध्रुवकाय का निर्माण होता है । इसमें केवल अण्डाणु (Ovum) ही स्वतंत्र जनन इकाई होती है ।
5. शुक्राणु पीतक रहित एवं गतिशील होते हैं । अण्डाणु पीतक युक्त एवं गतिहीन होते है ।

⦁ मानव के शुक्राणु एवं मानव के अण्ड (अण्डाणु) में अन्तर –

क्रं.सं. मानव का शुक्राणु (Human Sperm) मानव का अण्ड (Human Ovum)
1. इसे नर युग्मक कहते हैं । इसे मादा युग्मक कहते हैं ।
2. इनका निर्माण वृषण में होता है । इनका निर्माण अण्डाशय में होता है ।
3. शुक्राणु लंबे होते हैं एवं इनमें पूँछ पाई जाती है । अण्ड गोलाकार होते हैं एवं इनमें पूँछ नहीं होती है ।
4. ये गतिशील होते हैं । ये गति नहीं करते हैं ।
5. ये पीतक रहित होते हैं । ये पीतक युक्त होते हैं ।
6. आकार में शुकाणु अण्ड से छोटे होते हैं । अण्ड , शुक्राणु से बड़े होते हैं ।
7. शुक्राणुओं का उत्पादन अधिक संख्या में होता है । मानव में प्रतिमाह केवल अण्ड का उत्पादन होता है ।

 

One thought on “difference between spermatogenesis and oogenesis

  • porno

    Very good article! We are linking to this particularly great article on our website. Keep up the great writing. Chrystal Gregory Consuelo

Comments are closed.

Open chat
1
Hi, How can I help you?