Hindi science

Different Types of plant in Hindi #पादपों के प्रकार हिंदी में

1. Agarophytes – अगर-अगर उत्पादित करने वाले पादप । उदाहरण. लाल शैवाल
2. Anthophytes – पुष्पीय पादप
3. Cormophytes – मूल ,स्तंभ व पर्ण युक्त पादप
4. Cryophytes – हिम पर पाए जाने वाले पादप
5. Cryptophytes – भूमि के अन्दर उगने वाले भूमिगत कलिकाओं युक्त पादप
6. Chasmophytes- पत्थरों की दरारों में उगने वाले पादप
7. Calcicoles (calcipliles)- कैल्सियम युक्त मृदा पर वृद्धि करने वाले पादप
8. Calcifuges(calciphobes) – अम्लीय मृदा पर वृद्धि करने वाले पादप
9. Chersophytes – अनुपयोगी भूमि पर उगने वाले पादप
10. Epiphytes(Aerophytes)- आश्रय या स्थान हेतु अन्य पौधों पर उगने वाले पादप
11. Eremophytes- मरूस्थल व स्टैपीस घास स्थलों में वृद्धि करने वाले पादप
12. Facultative parasites- वस्तुतः ये मृतोपजीवी होते है तथा उपयुक्त वातावरण मिलते ही परजीवी बन जाते है ।
13. Helophytes – दलदली स्थानों में उगने वाले पापद । इन्हें उभयचरी जलोदभिद(Amphibious hydrophytes) कहते है
14. Halophytes- लवणीय वातावरण में वृद्धि करने वाले पादप
15. Lithophytes- पथरीली चट्टानों पर वृद्धि करने वाले पादप
16. Psammophytes- बलुई मृदा में वृद्धि करने वाले पादप
17. Haptophytes – जलोदभिद पादप जो डूबे हुए पथरीली सतह से चिपके रहते है ।
18. Hydrophytes- जल में उगने वाले पादप (जलोदभिद)
19. Hygrophytes –नमी युक्त सतह पर उगने वाले पादप
20. Heliophytes – पूर्ण सूर्य प्रकाश में वृद्धि करने वाले पादप
21. Limnophytes – निमग्न जलोदभिद जो किसी सतह से चिपके नहीं रहते है ।
22. Nannophytes – बौने पादप
23. Mesophytes – अनुकूल अवस्थाओं में वृद्धि करने वाले पादप । इन्हे समोदभिद् भी कहते है ।
24. Oxylophytes- ह्यूमस युक्त मृदा जो Ca न्यून होती है या अम्लीय मृदा में वृद्धि करने वाले पादप
25. Phreatophytes – पादप जो भूमिगत जल पर निर्भर होते है । अतः इनकी मूल अधिक लम्बी ,भूमिगत जल स्तर तक पहुँच जाती है ।
26. Psilophytes – सवाना घास स्थलों में उगने वाले पादप
27. Psychrophytes- हिम मृदा( तापक्रम 20 डिग्री सेल्सियस से कम) में वृद्धि करने वाले पादप । हिम अवस्था के कारण जल उपलब्ध नहीं होता है ।
28. Planophytes –मुक्त प्लावी पादप
29. Pyrophytes- जली हुई भूमि पर वृद्धि करने वाले पादप
30. Plesutophytes – वृहद आकृति के प्लेनोफाइट्स
31. Planktophytes- सूक्ष्म आकृति के प्लेनोफाइट्स
32. Parasites – भोजन के लिए सजीव परपोषी पर वृद्धि करने वाले पादप
33. Rhaeophytes – बहते जल में वृद्धि करने वाले पादप
34. Sapophytes – मृदा सतह पर वृद्धि करने वाले पादप
35. Saprophytes – मृत कार्बनिक पदार्थों पर वृद्धि करने वाले पादप
36. Sclerophytes- शुष्क जलवायु में उगने वाली क्षुपिल(bushy) वनस्पति
37. Sciophytes – छाया प्रिय या छाया में वृद्धि करने वाले पादप
38. Therophytes – एकवर्षीय पादप जो प्रतिकूल अवस्थाओं में बीज के रूप में रहकर जीवित रहते है ।
39. Thallophytes – मूल , स्तंभ व पर्ण रहित पादप
40. Tropophytes – ये सर्द ऋतु में समोदभिद् , वर्षा ऋतु में जलोदभिद् तथा ग्रीष्म ऋतु में मरूदभिद होते है । पत्तियाँ पर्णपाती होती है । ये ठण्डे शीतोष्ण प्लोरा में पाए जाते है ।
41. Xerophytes – शुष्क आवासीय पादप जो मृदा ,भौतिकी व कार्यिकी दृष्टि से शुष्क होते है ।

23 thoughts on “Different Types of plant in Hindi #पादपों के प्रकार हिंदी में

  • Your website has outstanding content. I bookmarked the website

  • Hi there! Such a good write-up, thank you!

  • This Post

    This is actually useful, thanks.

  • I like the article

  • Thanks for the great manual

  • Thanks, it is very informative

  • It works really well for me

  • Thanks, it is quite informative

  • Https://Hampedia.org

    I enjoy the report

  • Thanks, it’s quite informative

  • Thanks, it’s quite informative

  • This is really helpful, thanks.

  • Anonymous

    It works quite well for me

  • Anonymous

    Thanks to the terrific guide

  • This is truly helpful, thanks.

  • I enjoy the report

  • Thanks, it’s very informative

  • $800 loan no credit check

    Aren’t you gonna want to supersize that?

  • Thanks to the great manual

  • Regards for this post, I am a big big fan of this web site would like to continue updated.

Comments are closed.

Open chat
1
Hi, How can I help you?