Hindi science

मानव रक्त (Human Blood) : Function, Components and Blood corpuscles ,Science G.K.

⦁ रक्त एक तरल संयोजी उत्तक है । मानव शरीर में रक्त की मात्रा शरीर के भार का लगभग 7% -8% होती है ।
⦁ रक्त एक क्षारीय विलयन है जिसका pH 7.4 होता है ।
⦁ एक वयस्क मनुष्य में औसतन 5 – 6 लीटर रक्त होता है ।
⦁ महिलाओं में पुरूषों की तुलना में 1/2 लीटर रक्त कम होता है ।

⦁ रक्त में दो प्रकार के पदार्थ पाए जाते हैं 1. प्लाज्मा (Plasma) 2. रूधिराणु (Blood corpuscles) ।

1. प्लाज्मा (Plasma) – यह रक्त का अजीवित तरल भाग होता है । रक्त का लगभग 55% भाग प्लाज्मा होता है । इसका 90% भाग जल , 7% प्रोटीन, 0.9% लवण और 0.1% ग्लूकोज होता है । शेष पदार्थ बहुत कम मात्रा में होते हैं ।
प्लाज्मा के कार्य – पचे हुए भोजन एवं हार्मोन का शरीर में संवहन प्लाज्मा के द्वारा ही होता है ।

सेरम (Serum) – जब प्लाज्मा में से फाइब्रिनोजेन नामक प्रोटीन निकाल लिया जाता है, तो शेष प्लाज्मा को सेरम कहा जाता है ।

2. रूधिराणु (Blood corpuscles) – यह रक्त का शेष 45 प्रतिशत भाग होता है । इसे तीन भागों में बांटते हैं –
I. लाल रक्त कण (RBC)
II. श्वेत रक्त कण (WBC)
III. रक्त बिम्बाणु (Blood platelets)

I. लाल रक्त कण (RBC) (Red Blood Corpuscles or Erythrocytes)
i. स्तनधारियों के लाल रक्त कण उभयावतल होते हैं ।
ii. इसमें केन्द्रक नहीं होता है । अपवाद – ऊँट व लामा नामक स्तनधारी की RBCs केन्द्रक पाया जाता है ।
iii. RBCs (लाल रक्त कण) का निर्माण अस्थिमज्जा (Bone marrow) में होता है । प्रोटीन, आयरन, विटामिन B12 एवं फोलिक अम्ल RBCs के निर्माण में सहायक होते हैं ।
नोट – भ्रूण अवस्था में इसका निर्माण यकृत (Liver) एवं प्लीहा (Spleen) में होता है ।
iv. इसका जीवनकाल 20 से 120 दिन का होता है ।
v. इसकी मृत्यु यकृत (Liver) और प्लीहा (spleen) में होती है । इसलिए यकृत और प्लीहा को RBCs का कब्रिस्तान कहा जाता है ।
vi. इसमें हीमोग्लोबिन (हीम + ग्लोबिन) होता है, जिसमें हीम (Haem) नामक रंजक (Dye) होता है । इसके कारण रक्त का रंग लाल होता है । ग्लोबिन (Globin) लौह युक्त प्रोटीन है, जो ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड से संयोग करने की क्षमता रखता है ।
vii. हीमोग्लोबिन में पाया जाने वाला लौह यौगिक ‘ हीमैटिन ‘ है ।
viii. RBCs का मुख्य कार्य शरीर की हर कोशिका मे ऑक्सीजन पहुँचाना एवं कार्बन डाइऑक्साइड को वापस लाना है ।
ix. हीमोग्लोबिन की मात्रा कम होने पर रक्तक्षीणता (Anaemia) रोग हो जाता है ।
x. सोते वक्त RBCs का निर्माण दर 5 प्रतिशत कम हो जाता है एवं जो लोग 4200 m की ऊँचाई पर होते हैं, उनके RBCs में 30 प्रतिशत की वृद्धि हो जाती है । RBCs की संख्या हीमोसाइटोमीटर से ज्ञात की जाती है ।
नोट – थैलेसीमिया रोग में लाल रूधिराणु नहीं बनते हैं ।

II. श्वेत रक्त कण (WBC = White Blood Corpuscles or Leucocytes)
i. आकार और रचना में यह अमीबा (Amoeba) के समान होती हैं । इसमें केन्द्रक रहता है ।
ii. इसका निर्माण अस्थि-मज्जा (Bone marrow), लिम्फ नोड (Lymph node) और कभी-कभी यकृत एवं प्लीहा में भी होता है ।
iii. इसका जीवनकाल 2-4 दिन का होता है । इसकी मृत्यु रक्त में ही हो जाती है ।
iv. इसका मुख्य कार्य शरीर को रोगों के संक्रमण से बचाना है ।
v. WBC का सबसे अधिक भाग (60-70%) न्यूट्रोफिल कणिकाओं का बना होता है । न्यूट्रोफिल कणिकाएँ रोगाणुओं तथा जीवाणुओं का भक्षण करती हैं ।
vi. WBC ग्रेन्यूलोसाइट्स (न्यूट्रोफिल, इयोसिनोफिल और बेसोफिल) और नॉन-ग्रेन्यूलोसाइट्स (लिम्फोसाइट्स और मोनोसाइट्स) की बनी होती हैं ।

III. रक्त बिम्बाणु (Blood platelets or Thrombocytes)
i. यह केवल मनुष्य एवं अन्य स्तनधारियों के रक्त में पाया जाता है ।
ii. इसमें केन्द्रक नहीं होता है ,इसका निर्माण अस्थि-मज्जा में होता है ।
iii. इसका जीवनकाल 3-5 दिन का होता है । इसकी मृत्यु प्लीहा में होती है ।
iv. इसका मुख्य कार्य रक्त के थक्का बनाने में मदद करना है ।
नोट – डेंगू ज्वर के कारण मानव शरीर में प्लेटलेट्स की कमी हो जाती है ।

रक्त के कार्य
1. शरीर के ताप का नियंत्रण तथा शरीर को रोगों से रक्षा करना ।
2. शरीर के वातावरण को स्थायी बनाये रखना तथा घावों को भरना ।
3. O2 , CO2 , पचा हुआ भोजन, उत्सर्जी पदार्थ व हार्मोन का संवहन करना ।
4. रक्त का थक्का बनाना ।
5. लैंगिक वरण में सहायता करना व अंगों में सहयोग स्थापित करना ।

रक्त का थक्का बनना (Clotting of Blood) – रक्त का थक्का बनने के दौरान होने वाली तीन महत्वपूर्ण प्रतिक्रियाएँ निम्न हैं –

⦁ रूधिर प्लाज्मा के प्रोथ्रोम्बिन तथा फाइब्रिनोजन का निर्माण यकृत में विटामिन K की सहायता से होता है । विटामिन K रक्त का थक्का बनाने में सहायक होता है । सामान्यतः रक्त का थक्का 2-5 मिनिट में बन जाता है ।
⦁ रक्त का थक्का बनाने के लिए अनिवार्य प्रोटीन फाइब्रिनोजन है ।

 

 

Open chat
1
Hi, How can I help you?