Hindi science

प्रोकैरियोटिक एवं यूकैरियोटिक कोशिकाओं में अंतर #difference between prokaryotic cell and eukaryotic cell

प्रोकेरियोट व यूकेरियोट में अन्तर

क्र.सं. लक्षण प्रोकेरियोट कोशिका यूकेरियोट कोशिका 
1. कोशिका भित्ति उपस्थित, एमीनों शर्करा(ग्लूकोसाइन) व म्यूरेमिक अम्ल द्वारा निर्मित । प्राणी कोशिका में अनुपस्थित, पादप कोशिका में उपस्थित व सेल्यूलोज द्वारा निर्मित ।
2. कोशिका झिल्ली उपस्थित उपस्थित
3. कैप्सूल उपस्थित , म्यूकोपोली सैकेराइड द्वारा निर्मित । अनुस्थित
4. ER(एण्डोप्लाज्मिक रेटिकुलम) अनुपस्थित उपस्थित
5. राइबोसोम उपस्थित ,70 S प्रकार के उपस्थित 80 S प्रकार के
6. गॉल्जीकाय अनुपस्थित उपस्थित
7. माइट्रोकॉन्ड्रिया अनुपस्थित उपस्थित
8. रिक्तिका अनुपस्थित उपस्थित
9. लाइसोसोम अनुपस्थित उपस्थित
10. प्रकाश संश्लेषण उपकरण क्लोरोप्लास्ट अनुपस्थित,नीलहरित शैवाल में क्लोरोफिल-a व बैक्टिरिया में बैक्टिरियो क्लोरोफिल उपस्थित पादप कोशिका में क्लोरोप्लास्ट उपस्थित व जन्तु कोशिका में अनुपस्थित । पादप कोशिका में क्लोरोफिल-a व क्लोरोफिल-b उपस्थित होता है ।
11. केन्द्रक झिल्ली अनुपस्थित उपस्थित
12. केन्द्रक द्रव्य कोशिका द्रव्य से विभेदित नहीं होता है । कोशिका द्रव्य से विभेदित होता है ।
13. आनुवांशिक पदार्थ DNA(वृताकार) DNA(कुण्डलित)
14. गुणसूत्र केवल एक एक से अधिक
15. हिस्टोन प्रोटीन अनुपस्थित उपस्थित
16. केन्द्रिका अनुपस्थित उपस्थित
17. कशाभ (फ्लैजेला) 9+2 व्यवस्था अनुपस्थित 9+2 व्यवस्था उपस्थित
18. केन्द्रक अनुपस्थित उपस्थित
19. जनन अलैंगिक लैंगिक व अलैंगिक
20. कोशिका द्रव्य गति(Cyclosis) अनुपस्थित उपस्थित
21. एक्सोसाइटोसिस व एन्डोसाइटोसिस अनुपस्थित उपस्थित
22. विभाजन(cell division) द्विखण्डन(Binnary fission) समसूत्री विभाजन(mitosis), अर्धसूत्री विभाजन (meiosis)
23. तर्कु तंतु (spindle fiber) विभाजन के समय तर्कु तंतु अनुपस्थित विभाजन के समय तर्कु तंतु उपस्थित
24 श्वसन एंजाइम प्लाज्मा झिल्ली पर पाए जाते है । माइट्रोकॉन्ड्रिया व कोशिका द्रव्य में पाए जाते है ।
25. उदाहरण नीली हरि शैवाल, PPLO(pleuro pneumonia like organisms), जीवाणु जन्तु व पादप कोशिका

3 thoughts on “प्रोकैरियोटिक एवं यूकैरियोटिक कोशिकाओं में अंतर #difference between prokaryotic cell and eukaryotic cell

  • Pradeep

    Nice helpful

  • SannyFrose

    Nice posts!

  • I have been exploring for a little bit for any high-quality articles or blog posts on this kind of area . Exploring in Yahoo I at last stumbled upon this site. Reading this info So i’m happy to convey that I have a very good uncanny feeling I discovered exactly what I needed. I most certainly will make sure to don’t forget this web site and give it a glance on a constant basis.

Comments are closed.

Open chat
1
Hi, How can I help you?