क्लास-10 अध्याय-9 आनुवांशिकता एंव जैव विकास #class 10 ncert science chapter-9 part-2
⦁ मानव में लिंग निर्धारण- मानव में 22 जोड़े गुणसूत्र समान होते है जन्हें ऑटोसोम्स कहते है । लेकिन 23 वां जोड़ा नर व मादा में भिन्न-भिन्न होता है इसे लिंग गुणसूत्र कहते है ।नर व मादा में युग्मकजनन के द्वारा युग्मकों का निर्माण होता है । नर में X व Y युग्मक तथा मादा में केवल X युग्मक निर्मित होते है । नर के X युग्मक जब मादा के X युग्मक के साथ संलयित होते है तो मादा संतति का निर्माण होता है और जब नर के Y युग्मक मादा के X युग्मक के साथ संलयित होते है तो नर संतति का निर्माण होता है ।
अतः मानव में निषेचन के फलस्वरूप 50% मादा संतति व 50% नर संतति होने की संभावना होती है । इस प्रकार लिंग निर्धारण में नर Y गुणसूत्र या युग्मक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ।
जैव विकास- कालांतर में हुए जीवों के विकास की प्रक्रिया को ही जैव विकास कहते है । इस प्रक्रिया में हजारों-लाखों वर्षों का समय लगता है और एक नई जाति की उत्पत्ति होती है ।
⦁ जाति उदभव- विकासीय प्रक्रिया के दौरान नई जाति की उत्पत्ति होना ,जाति जाति उदभव कहलाता है । जाति की उत्पत्ति या उदभव में निम्न कारक सहायक या उत्तरदायी होते है –
1. उत्परिवर्तन
2. आनुवांशिक विचलन
3. पुनर्मिलन
4. संकरण
5. पृथक्करण
⦁ उत्परिवर्तन- जीवों के DNA या जीन्स में होने वाले ऐसे परिवर्तन जो विकास में सहायक होते है ,उन्हें उत्परिवर्तन कहते है ।
⦁ अभिलक्षण- बाह्य आकृति अथवा व्यवहार का विवरण अभिलक्षण कहलाता है ।
⦁ समजात अंग- ऐसे अंग जिनकी उत्पत्ति या उदभव समान हो लेकिन कार्य में भिन्न-भिन्न हो , समजात अंग कहलाते है ।
उदा. 1. मानव , व्हेल , चमगादड़ , चीता आदि के अग्रपाद
2. बोगनविलिया के कांटे व कुकुरबिटा के प्रतान
⦁ समवृति अंग- ऐसे अंग जो उत्पत्ति या उदभव में भिन्न-भिन्न हो लेकिन कार्य में समान हो , समवृति अंग कहलाते है ।
उदा. 1. चमगादड़ व कीट के पंख
2. शकरकंदी (मूल रूपांतरण) व आलू (तना रूपांतरण)
⦁ जीवाश्म- कालांतर में चट्टानों के या भूमि के अंदर दबे जीवों के मृत परिरक्षित अवशेष या उनकी छाप , जीवाश्म कहलाते है ।
⦁ मानव का उदभव व विकास– 1. 15 मिलियन वर्ष पूर्व ड्रायोपिथेकस(वन मानुष जैसे) व रामापिथेकस(मनुष्य जैसे) उत्पन्न हुए । शरीर पर बाल अधिक । गोरिला व चिंपेंजी जैसे चलते थे ।2. 3-4 मिलियन वर्ष पूर्व पूर्वी अफ्रिका में नर वानर पैदा हुए जो खड़े होकर होकर सीधे चलते थे ।3.लगभग 2 मिलियन वर्ष पूर्व ऑस्ट्रेलोपिथेसिन (आदिमानव) पैदा हुए । ये पूर्वी अफ्रिका के घास स्थलों में रहते थे । शिकार के लिए पत्थरों के ओजारों का उपयोग करते थे लेकिन मांस नहीं खाते थे । ये फलों का सेवन करते थे । इसको पहला मानव जैसा प्राणी के रूप में जाना गया और होमो हैबिलिस कहा गया ।4. 1.5 मिलियन वर्ष पूर्व होमो इरैक्टस पैदा हुए । इनका मस्तिष्क बड़ा था । ये मांस खाते थे ।5.एक लाख से 40,000 हजार पूर्व नियंडरथल मानव पैदा हुए । इनका मस्तिष्क भी बड़ा था । ये पूर्वी व मध्य ऐशियाई देशों में रहते थे । वे अपनी शरीर की रक्षा के लिए खालों का इस्तमाल करते थे । और अपने मृतकों को जमीन में गाड़ते थे । 6.होमो सैपिंयस (मानव) अफ्रिका में विकसित हुआ और विभिन्न महाद्वीपों में फैल गया । इसके बाद भिन्न जातियों में विकसित हुआ । और आधिनुक युगीन मानव बना । गुफाओं में चित्रों की रचना , कृषि आदि कार्य करने लगा ।
I wanted to post you a bit of note to thank you very much once again with the awesome advice you have provided on this page. It has been simply wonderfully generous with people like you to present unhampered exactly what a number of us might have sold for an ebook in making some profit on their own, mostly seeing that you could have done it in the event you decided. These things additionally worked like the great way to comprehend the rest have the same keenness like my very own to find out more and more pertaining to this issue. I believe there are a lot more enjoyable occasions ahead for those who check out your site.