Hindi science

Some important facts related to botany #G.K. Science

वनस्पति शास्त्र से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

  • लौंग (cloves), फूल की कली से प्राप्त होती है ।
  • केसर मसाला (saffron spice) बनाने में पौधों का वर्तिकाग्र (stigma) काम में लाया जाता है ।
  • हेरोइन, अफीम पोस्ता से प्राप्त होती है ।
  • एजोला नामक जलीय फर्न को जैव उर्वरक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है ।
  • जीवित जीवाश्म (living fossil) – वे जीव जो आज से लाखों वर्ष पहले इस पृथ्वी पर उत्पन्न होकर किसी प्रकार प्राकृतिक परिवर्तनों से अप्रभावित रहकर आज भी पृथ्वी पर पाए जाते हैं जीवित जीवाश्म कहलाते हैं । जीवित जीवाश्म का पाया जाना यह प्रमाणित करता है कि जैव विकास हुआ है । उदाहरण – जिन्कगो (वृक्ष), साइनोबैक्टिरिया, फर्न, रेड पान्डा (Red Panda), कोआला (Koala), एर्डवार्क (Aardvark), लैरोमोट बिल्ली(Lriomote cat), सीलाकेंथ (Coelacanth) आदि ।
  • कुनैन एक दक्षिण अमेरिकी पेड़ सिंकोना की छाल से तैयार की जाती है । आमतौर पर कुनैन का प्रयोग मलेरिया के इलाज में किया जाता है। इसके अलावा कुछ अन्य दवाओं के निर्माण में इसका इस्तेमाल होता है। इसे टॉनिक वाटर में भी मिलाया जाता है, जो पीने वाले अन्य ड्रिंक्स में मिलाया जाता है ।
  • पत्ती के लाल, नारंगी और पीला रंग कैरोटिनॉइड के कारण होते हैं ।
  • 2,4-D एक खरपतवारनाशी है ।
  • वाणिज्यिक मूल्य वाला कॉर्क क्वेर्कस सुबेर से प्राप्त होता है ।
  • विश्व के सबसे अधिक तेजी से बढ़ने वाला जल पादप “जल हायासिंध ” है । जल कुंभी (जल हायासिंध ) (Water hyacinth) (Eichhornia crassipes) पानी में तैरने वाला एक प्रकार का पौधा है जो मूलत: अमेज़न का है लेकिन अब पूरे विश्व में फैल गया है।
  • Some important facts related to botany
    क्रं.सं. तथ्य उदाहरण
    1. सबसे बड़ा आवृतबीजी वृक्ष युकेलिप्टस
    2. संसार में सबसे लंबा वृक्ष सिकोया, यह एक नग्नबीजी है । इसकी उँचाई 120 मीटर है । इसे कोस्ट रेड वुड ऑफ कैलिफोर्निया भी कहते है ।
    3. सबसे छोटा (आकार में) आवृतबीजी पौधा लेम्ना  , यह जलीय आवृतबीजी है जो भारत में भी पाया जाता है ।
    4. सबसे बड़ी पत्ति वाला पौधा विक्टोरिया रीजिया, यह भारत में बंगाल में पाया जाने वाला जलीय पादप है ।
    5. सबसे बड़ा बीज (12 इंच लम्बा) कोको डी मर (Coco de mer), प्रजाति (species) – लोडोसिया मालडिभिका (Lodoicea Maldivica)
    6. सबसे छोटा टेरिडोफाइटा एजोला , यह एक जलीय पादप है ।
    7. सबसे छोटे बीज आर्किड (Orchid)
    8. सबसे छोटा पुष्प वुल्फिया, इसका व्यास 0.1 मिमी. का होता है ।
    9. सबसे बड़ा पुष्प रैफ्लेशिया ओरनोल्डाई, व्यास 1 मीटर तथा भार लगभग 8 कि.ग्रा. हो सकता है । यह वाइटिश की जड़ पर परजीवी है ।
    10. सबसे छोटा आवृतबीजी परजीवी आरसीथोबियम, यह एक द्विबीजपत्री है, जो नग्नबीजियों के तने पर पूर्ण परजीवी है ।
    11. सबसे बड़ा नरयुग्मक साइकस, यह एक नग्नबीजी पादप है ।
    12. सबसे बड़ा बीजाण्ड साइकस
    13. जीवित जीवाश्म साइकस
    14. सबसे छोटे गुणसूत्र शैवाल में
    15. सबसे लम्बे गुणसूत्र ट्राइलियम में
    16. सबसे ज्यादा गुणसूत्र वाला पौधा औफियोग्लोसम (फर्न), जिसके डिप्लॉयड कोशिका में 1266 गुणसूत्र होते हैं ।
    17. सबसे कम गुणसूत्र वाला पादप हेप्लोपोपस ग्रेसिलिस
    18. सबसे छोटा नग्नबीजी पादप जेमिया पिगमिया
    19. सबसे भारी काष्ठ वाला पादप हार्डविचिया बाइनेका
    20. सबसे हल्की काष्ठ वाला पादप ओक्रोमा लेगोपस
    21. सबसे छोटा कोशिका माइकोप्लाज्मा गेलिसेप्टिकम
    22. टेनिस गेंद जैसा फल केन्थ
    23. जंगल की आग ढाक
    24. कॉफी देने वाला पौधा कोफिया अरेबिका, इसमें कैफीन होती है
    25. कोको देने वाला पौधा थियोब्रोमा केकओ, इसमें थिओब्रोमीन व कैफीन होती है ।
    26. अफीम देने वाला पौधा पोपी (पेपावर सोमेनिफेरम) इसमें मोपीन होती है
Open chat
1
Hi, How can I help you?